कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीजेपी अब पूरे एक्टिव मोड पर आ गई है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी ने मंथन शुरु किया है. जिसके लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कोंडागांव में दौरा किया. इस दौरे में तीन लोकसभा क्षेत्रों की क्लस्टर मीटिंग रखी गई थी.जिसमें बस्तर, महासमुंद और कांकेर लोकसभा के कार्यकर्ता शामिल हुए. तीनों लोकसभा क्षेत्र के 120 कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑडिटोरियम में चर्चा की.
किस लोकसभा में कितनी विधानसभा ? : आईए आपको सबसे पहले बताते हैं कि जिन तीन लोकसभा को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है,उनमें कितनी विधानसभाएं हैं.
1. बस्तर लोकसभा -आठ विधानसभा क्षेत्र- जगदलपुर, कोंडागांव, बस्तर, चित्रकूट, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंटा
2. कांकेर लोकसभा - आठ विधानसभा क्षेत्र- सिहावा, संजरी-बालोद, गुंडरदेही, डोंडीलोहारा, अंतागढ़ भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल
3. महासमुंद लोकसभा - कुल आठ विधानसभा क्षेत्र- बसना, खल्लारी, महासमुंद, सरायपाली, राजिम, बिंद्रानवागढ़, कुरूद, धमतरी.
11 की 11 लोकसभा सीटें जीतेंगे : बस्तर क्लस्टर की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी भी शामिल हुईं.लता उसेंडी कोंडागांव से मौजूदा बीजेपी विधायक हैं.लता उसेंडी ने ईटीवी भारत से विशेष चर्चा में कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों को जीतने को लेकर तैयारी शुरु की है.
''इस बार 11 लोकसभा सीटों पर वे अवश्य जीत दर्ज करेंगे. जिसे लेकर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का दौरा हुआ. गृहमंत्री ने तीनों लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी और संगठनात्मक मजबूती की बात करते हुए जोश भरा.'' लता उसेंडी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के 11 में से बीजेपी ने 9 सीटें जीती थीं. जिसमें बस्तर और कोरबा लोकसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.यदि आंकड़ों पर नजर डाले तो कांग्रेस छत्तीसगढ़ बनने के बाद हुए लोकसभा चुनाव में दो से ज्यादा सीट नहीं जीत पाई है. इस बार अप्रैल या मई के माह में लोकसभा चुनाव होंगे.जिसे लेकर बीजेपी के थिंक टैंक अमित शाह ने प्रदेश का दौरा किया. अमित शाह का ये दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बस्तर लोकसभा में अभी कांग्रेस का कब्जा है.इसलिए सबसे पहले बीजेपी का फोकस बस्तर लोकसभा पर ही है.लिहाजा क्लस्टर मीटिंग बस्तर में रखी गई.