ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, अन्य आरोपियों की भी हो सकती है गिरफ्तारी - 3 ARRESTED LAWRENCE BISHNOI GANG

इंदौर में शराब की ट्रक को हाईजैक करने के लिए आए थे आरोपी, पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है लसुड़िया पुलिस.

3 miscreants associated with Lawrence Bishnoi gang arrested
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तीन बदमाश गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 5:54 PM IST

इंदौर: इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें पकड़े गए आरोपी इंदौर में एक शराब ट्रक को हाई जैक करने के लिए आए थे, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को लग गई और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान राजस्थान के रहने वाले भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत के रूप में हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है.

आरोपियों के पास से तीन देशी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया "देर रात सूचना मिली थी कि एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन अपराधी किसी शराब की ट्रक को हाईजैक करने इरादे से बाईपास पर घूम रहे हैं, उनके पास हथियार भी है. सूचना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और आवश्यक तैयारी के साथ पुलिस बदमाशों के पीछे लगी. बताए गए गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में उनके पास से तीन देशी पिस्तौल के साथ ही 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है."

पूछताछ के आधार पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक शराब के ट्रक को हाईजैक करने की नीयत से घूम रहे थे. मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश निकला जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. तीनों आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि वे हवाला के जरिए विदेशों से भी पैसे का ट्रांजैक्शन करते थे. आरोपी आदेश चौधरी इन आरोपियों को चोरी की गाड़ियां उपलब्ध करवाता था. फरीदकोट में जेल में बंद रहने के दौरान भूपेंद्र की पहचान लॉरेंस बिश्नोई से हुई थी. फिलहाल पुलिस अब इनसे पूछताछ करने में जुटी है. जल्द ही कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

इंदौर: इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें पकड़े गए आरोपी इंदौर में एक शराब ट्रक को हाई जैक करने के लिए आए थे, लेकिन इसकी सूचना पुलिस को लग गई और पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान राजस्थान के रहने वाले भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत के रूप में हुई है. पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है.

आरोपियों के पास से तीन देशी पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया "देर रात सूचना मिली थी कि एक काले रंग की थार गाड़ी में तीन अपराधी किसी शराब की ट्रक को हाईजैक करने इरादे से बाईपास पर घूम रहे हैं, उनके पास हथियार भी है. सूचना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और आवश्यक तैयारी के साथ पुलिस बदमाशों के पीछे लगी. बताए गए गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में उनके पास से तीन देशी पिस्तौल के साथ ही 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है."

पूछताछ के आधार पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है पुलिस

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक शराब के ट्रक को हाईजैक करने की नीयत से घूम रहे थे. मुख्य आरोपी भूपेंद्र रावत बिहार का इनामी बदमाश निकला जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है. तीनों आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि वे हवाला के जरिए विदेशों से भी पैसे का ट्रांजैक्शन करते थे. आरोपी आदेश चौधरी इन आरोपियों को चोरी की गाड़ियां उपलब्ध करवाता था. फरीदकोट में जेल में बंद रहने के दौरान भूपेंद्र की पहचान लॉरेंस बिश्नोई से हुई थी. फिलहाल पुलिस अब इनसे पूछताछ करने में जुटी है. जल्द ही कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.