ETV Bharat / state

धमतरी के बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम को नम आंखों से दी गई विदाई, कैंसर से दिल्ली में हुई थी मौत - BSF Jawan Sevak Ram Korram Death - BSF JAWAN SEVAK RAM KORRAM DEATH

धमतरी के बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम की दिल्ली में मौत हो गई. कई दिनों से सेवक राम ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका धमतरी में अंतिम संस्कार किया गया.

BSF Jawan Sevak Ram Korram Death
बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 7:18 PM IST

धमतरी के बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम को विदाई (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी के बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम की दिल्ली के बालाजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सेवक राम राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात थे. वो कई दिनों से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली बालाजी अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. बुधवार को जवान सेवक राम कोर्राम का पार्थिव शरीर धमतरी में उनके गांव बरबांधा पहुंचा. जवान का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर को किया गया.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में चल रहा था इलाज: दरअसल, सेवक राम कोर्राम राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात थे. इस बीच दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. पिछले कई दिनों से जवान सेवक राम कोर्राम ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को दिल्ली के बालाजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव बरबांधा पहुंचा. शव को देख गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पार्थिव शरीर को देख परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सेवक राम की मौत सैनिक और परिवार के लिए बड़ी क्षति है, क्योंकि गांव का सबसे पहले सैनिक सेवक राम ही थे. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. -अंबिका मरकाम, विधायक, सिहावा

अंतिम संस्कार के दौरान उमड़े लोग: बुधवार दोपहर को सेवक राम कोर्राम के शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गांव के लोगों के साथ ही प्रशासनिक अमला और क्षेत्र की विधायक भी मौजूद रहीं. गांव के लोगों के साथ ही जवान और क्षेत्र के नेता भी जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

कोंडागांव में संदिग्ध स्थिति में CISF जवान की मौत, छुट्टी मनाने आया था घर
दंतेवाड़ा में एक्सिडेंटल फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट - DANTEWADA Accidental Firing
सारनाथ एक्सप्रेस में फायरिंग, आरपीएसएफ जवान की मौत, ऊपर बर्थ में सो रहे यात्री को भी लगी गोली

धमतरी के बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम को विदाई (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी के बीएसएफ जवान सेवक राम कोर्राम की दिल्ली के बालाजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सेवक राम राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात थे. वो कई दिनों से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली बालाजी अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. बुधवार को जवान सेवक राम कोर्राम का पार्थिव शरीर धमतरी में उनके गांव बरबांधा पहुंचा. जवान का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर को किया गया.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में चल रहा था इलाज: दरअसल, सेवक राम कोर्राम राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात थे. इस बीच दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. पिछले कई दिनों से जवान सेवक राम कोर्राम ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. मंगलवार को दिल्ली के बालाजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव बरबांधा पहुंचा. शव को देख गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पार्थिव शरीर को देख परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सेवक राम की मौत सैनिक और परिवार के लिए बड़ी क्षति है, क्योंकि गांव का सबसे पहले सैनिक सेवक राम ही थे. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. -अंबिका मरकाम, विधायक, सिहावा

अंतिम संस्कार के दौरान उमड़े लोग: बुधवार दोपहर को सेवक राम कोर्राम के शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गांव के लोगों के साथ ही प्रशासनिक अमला और क्षेत्र की विधायक भी मौजूद रहीं. गांव के लोगों के साथ ही जवान और क्षेत्र के नेता भी जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

कोंडागांव में संदिग्ध स्थिति में CISF जवान की मौत, छुट्टी मनाने आया था घर
दंतेवाड़ा में एक्सिडेंटल फायरिंग, एक जवान की मौत, दूसरे को किया एयरलिफ्ट - DANTEWADA Accidental Firing
सारनाथ एक्सप्रेस में फायरिंग, आरपीएसएफ जवान की मौत, ऊपर बर्थ में सो रहे यात्री को भी लगी गोली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.