देवघर: श्रावणी मेले के दौरान देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन की ओर से शहर को रोशनी से जगमगा दिया गया है. खासकर जिला प्रशासन की ओर से किया गया लेजर लाइट शो श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. शहर के शिवगंगा और जलसार पार्क में लेजर लाइट शो लगाया गया है. इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
इस बारे में उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि लेजर लाइट शो के माध्यम से बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं को देवघर मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पिछले वर्ष से शुरू की गई है, लेकिन इस वर्ष इस व्यवस्था को थोड़ा विस्तारित किया गया है. पहले यह लेजर शो शिवगंगा के पास ही होता था, लेकिन इस बार इस लेजर शो के माध्यम से चलने वाला कार्यक्रम जलसार पार्क में भी आयोजित किया जा रहा है. शिवगंगा और जलसार पार्क के तालाब में प्रोजेक्टर लगाए गए हैं, जो देर रात देवघर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
लेजर शो की व्यवस्था राज्य पर्यटन विभाग की ओर से की गई है. पर्यटन विभाग के अधिकारी भी लेजर शो की देखरेख में लगे हुए हैं. लेजर शो से निकलती जगमगाती रोशनी को देख श्रद्धालु भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. शाम होते ही शहर से सैकड़ों की संख्या में लोग लेजर शो के माध्यम से चल रहे कार्यक्रम को देखने पहुंच रहे हैं.
रांची से गिरिडीह पहुंचे श्रद्धालु रवि कुमार कहते हैं कि सावन में देवघर का नजारा बदल जाता है. सावन में यह शहर विश्व पटल पर आकर्षण का केंद्र बना रहता है. दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने वाले लोग देवघर के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा लेजर लाइट शो के माध्यम से लोगों को देवघर का इतिहास बताना निश्चित रूप से सराहनीय कदम है. देवघर आए कई श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था को और विस्तार दिए जाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग देवघर के धार्मिक महत्व को समझ सकें.
यह भी पढ़ें:
बासुकीनाथ धाम मंदिर के गुंबद से उतारा गया पंचशूल, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़