देहरादून में घर से बरामद हुई 40 पेटी अवैध इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब, आबकारी और पुलिस विभाग पर उठे सवाल - देहरादून शराब बरामद
Haryana made illegal liquor recovered from Dehradun house धामी सरकार 2025 तक उत्तराखंड को नशा और ड्रग्स फ्री स्टेट बनाना चाहती है. लेकिन उत्तराखंड के आबकारी विभाग और पुलिस को जिस तरह शराब तस्कर चकमा दे रहे हैं, उससे सरकार की मंशा कैसे पूरी होगी ये सवाल खड़ा हो रहा है. आबकारी विभाग ने देहरादून में हरियाणा मेड 40 पेटी अवैध इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब बरामद की है. विभाग इसे अपनी कामयाबी बताकर खुद अपनी पीठ थपथपा रहा है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि हरियाणा से उत्तराखंड आने तक कितने चेक पोस्ट और बैरियर हैं आखिर वहां पुलिस को चकमा देकर अवैध इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब हरियाणा से देहरादून कैसे पहुंची.
![देहरादून में घर से बरामद हुई 40 पेटी अवैध इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब, आबकारी और पुलिस विभाग पर उठे सवाल Haryana made illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/1200-675-20622270-thumbnail-16x9-.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttarakhand Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 30, 2024, 7:14 AM IST
देहरादून: अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लाडपुर स्थित एक घर में बड़ी मात्रा में इंपोर्टेड शराब का जखीरा आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा है. टीम ने कुल 40 पेटी अवैध इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है. सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार चंडीगढ़ से देहरादून इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कैसे हो रही है.
देहरादून में इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब बरामद: देहरादून में बड़ी मात्रा में बरामद हुई इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब को लेकर आबकारी विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है. जबकि देहरादून तक चंडीगढ़ से अवैध शराब की तस्करी होने को लेकर आबकारी विभाग पर ही सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस विभाग भी इस मामले में सवालों के घेरे में है. सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इतनी बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कैसे हो रही है. चंडीगढ़ से देहरादून तक तमाम चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मी या आबकारी विभाग की टीम क्या कर रही हैं. साथ ही बॉर्डर पर चेकिंग अभियान इतना कमजोर क्यों है कि लाखों रुपए की शराब आसानी से देहरादून पहुंच रही है.
40 पेटी शराब बरामद: इन तमाम सवालों के बीच आबकारी विभाग फिलहाल छापेमारी के बाद पकड़ी गई 40 पेटी इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा है. जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने सहस्त्रधारा रोड पर एक मकान की तलाशी के दौरान यहां खड़ी कार से 6 पेटी अंग्रेजी इंपोर्टेड शराब पकड़ी थी. इसके बाद अभियुक्त से पूछताछ के बाद रायपुर स्थित लाडपुर में इंपोर्टेड शराब के जखीरे की जानकारी मिली.
मकान में रखी गई थी इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब: अभियुक्त की निशानदेही पर ही लाडपुर स्थित इस मकान में छापेमारी की गई. मकान से महंगी अंग्रेजी शराब की 34 पेटियां बरामद की गई हैं. इस मामले में शाहजहांपुर निवासी चंदन मिश्रा की गिरफ्तारी कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: रायवाला पुलिस ने 2 शराब तस्करों को दबोचा, 22 पेटी अंग्रेजी और 10 लीटर कच्ची शराब बरामद