ETV Bharat / state

कॉलेज के स्टोर से 16 लाख रुपए कीमत के 18 लैपटॉप चोरी, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - Theft in college - THEFT IN COLLEGE

भरतपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के कैंपस में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से करीब 16 लाख रुपए कीमत के लैपटॉप चोरी हो गए. कॉलेज प्रशासन ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

कॉलेज के स्टोर से 18 लैपटॉप चोरी
कॉलेज के स्टोर से 18 लैपटॉप चोरी (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 10:34 PM IST

भरतपुर. आगरा-जयपर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री गोकुल वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के कैंपस में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से करीब 16 लाख रुपए कीमत के लैपटॉप समेत सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की इस घटना को लेकर कॉलेज के केन्द्रीय भंडार इंचार्ज भूपेश सिंह वरिष्ठ सहायक ने थाना सेवर पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

वरिष्ठ सहायक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि संस्थान को 19 जून को दोपहर 2.50 बजे पीने के पानी से संबंधित सामग्री प्राप्त हुई थी. सामग्री को जब इंचार्ज भूपेश सिंह केन्द्रीय भंडार में रखने गया, तब केन्द्रीय भंडार के गेट पर लगा हुआ लॉक व हुक गायब मिले, जबकि ताले की सभी चाबियों उसके पास थीं. जब केन्द्रीय भंडार को देखा तो उसमें से कम्प्यूटर, प्रिन्टर आदि उपकरण गायब थे. ये सामग्री बॉक्स में पैक रखी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- सूने मकानो में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - Theft gang busted

यह सामग्री 14 जून 2023 को प्राप्त हुई थी, जिसे संस्थान में परीक्षाएं संचालित होने के कारण संबधिंंत को इश्यू नहीं किया जा सका. सूचना पर सभी अधिकारियों के साथ अन्य स्थानों के लॉक आदि को देखा गया, तो सभी चैनल गेटों के लॉक सुरक्षित लगे हुए थे. केन्द्रीय भंडार के पास जो टॉयलेट था उसके रोशनदान की जाली व लोहे की ग्रिल टूटी हुई थी. जब केन्द्रीय भंडार की सामग्री को डीएसआर रजिस्टर से मिलाया, तो उसमें से करीब 16 लाख रुपए कीमत की सामग्री गायब मिली.

भरतपुर. आगरा-जयपर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री गोकुल वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के कैंपस में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से करीब 16 लाख रुपए कीमत के लैपटॉप समेत सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की इस घटना को लेकर कॉलेज के केन्द्रीय भंडार इंचार्ज भूपेश सिंह वरिष्ठ सहायक ने थाना सेवर पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

वरिष्ठ सहायक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि संस्थान को 19 जून को दोपहर 2.50 बजे पीने के पानी से संबंधित सामग्री प्राप्त हुई थी. सामग्री को जब इंचार्ज भूपेश सिंह केन्द्रीय भंडार में रखने गया, तब केन्द्रीय भंडार के गेट पर लगा हुआ लॉक व हुक गायब मिले, जबकि ताले की सभी चाबियों उसके पास थीं. जब केन्द्रीय भंडार को देखा तो उसमें से कम्प्यूटर, प्रिन्टर आदि उपकरण गायब थे. ये सामग्री बॉक्स में पैक रखी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- सूने मकानो में चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद - Theft gang busted

यह सामग्री 14 जून 2023 को प्राप्त हुई थी, जिसे संस्थान में परीक्षाएं संचालित होने के कारण संबधिंंत को इश्यू नहीं किया जा सका. सूचना पर सभी अधिकारियों के साथ अन्य स्थानों के लॉक आदि को देखा गया, तो सभी चैनल गेटों के लॉक सुरक्षित लगे हुए थे. केन्द्रीय भंडार के पास जो टॉयलेट था उसके रोशनदान की जाली व लोहे की ग्रिल टूटी हुई थी. जब केन्द्रीय भंडार की सामग्री को डीएसआर रजिस्टर से मिलाया, तो उसमें से करीब 16 लाख रुपए कीमत की सामग्री गायब मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.