ETV Bharat / state

लंगूर की एयरगन से गोली मारकर हत्या, बजरंग दल का फूटा गुस्सा - Langur murdered in Bhoramdev - LANGUR MURDERED IN BHORAMDEV

भोरमदेव में शख्स ने लंगूर की एयरगन से गोली मारकर हत्या कर दी. लंगूर की हत्या के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. वन विभाग की टीम ने लंगूर की हत्या के विरोध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Langur murdered in Bhoramdev
बजरंग दल का फूटा गुस्सा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 3:46 PM IST

कबीरधाम: भोरमदेव थाना इलाके के राजानवागांव में युवक ने एयरगन से गोली मारकर लंगूर की हत्या कर दी. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लंगूर की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लंगूर की हत्या के विरोध बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों जमकर विरोध प्रदर्शन किया. फॉरेस्ट विभाग ने लंगूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आरोपी महेश सोनी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

लंगूर की एयरगन से गोली मारकर हत्या: वन विभाग के मुताबिक लंगूर को गोली मारने वाले युवक का नाम महेश सोनी है. आरोपी युवक राजानवागांव में रहता है. लंगूर युवक के घर की छत पर उछलकूद मचा रहा था. इसी बीच महेश सोनी ने अपने एयरगन से लंगूर पर निशाना साधकर गोली चला दी. एयरगन से फायर होते ही लंगूर वहीं ढेर हो गया. आस पास के लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना बजरंग दल और हिंदू संगठनों को दी. बाद में वन विभाग की टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.

''वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि महेश सोनी नाम के युवक ने लंगूर को एयरगन से गोली मार दी है. वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा. मृत लंगूर को कब्जे में लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है''. - वन विभाग

लंगूर की हत्या से गुस्से में लोग: लंगूर की हत्या के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है. बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने घटना पर विरोध जताया है. वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को ये कहा जाता जाता है कि वो जंगल जानवरों से दूर रहें. बावजूद इसके कुछ लोग वन विभाग के कानून का उल्लंघन कर जंगली जानवरों का शिकार और उनको नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं.

किचन में घुसकर बंदर करता था कांड, परिवार बना घर में बंधक, उत्पाती को वनविभाग ने दबोचा - monkey rescue operation
धमतरी में करंट लगने से वानरराज की मौत, एक बंदर को वन विभाग ने बचाया
बंदर के अंतिम संस्कार में पहुंचे दोस्त, याराना जान हो जाएंगे हैरान

कबीरधाम: भोरमदेव थाना इलाके के राजानवागांव में युवक ने एयरगन से गोली मारकर लंगूर की हत्या कर दी. वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लंगूर की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लंगूर की हत्या के विरोध बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों जमकर विरोध प्रदर्शन किया. फॉरेस्ट विभाग ने लंगूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आरोपी महेश सोनी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

लंगूर की एयरगन से गोली मारकर हत्या: वन विभाग के मुताबिक लंगूर को गोली मारने वाले युवक का नाम महेश सोनी है. आरोपी युवक राजानवागांव में रहता है. लंगूर युवक के घर की छत पर उछलकूद मचा रहा था. इसी बीच महेश सोनी ने अपने एयरगन से लंगूर पर निशाना साधकर गोली चला दी. एयरगन से फायर होते ही लंगूर वहीं ढेर हो गया. आस पास के लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना बजरंग दल और हिंदू संगठनों को दी. बाद में वन विभाग की टीम ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.

''वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि महेश सोनी नाम के युवक ने लंगूर को एयरगन से गोली मार दी है. वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा. मृत लंगूर को कब्जे में लेकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है''. - वन विभाग

लंगूर की हत्या से गुस्से में लोग: लंगूर की हत्या के बाद से इलाके के लोगों में गुस्सा है. बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने घटना पर विरोध जताया है. वन विभाग की ओर से लगातार लोगों को ये कहा जाता जाता है कि वो जंगल जानवरों से दूर रहें. बावजूद इसके कुछ लोग वन विभाग के कानून का उल्लंघन कर जंगली जानवरों का शिकार और उनको नुकसान पहुंचाने से बाज नहीं आते हैं.

किचन में घुसकर बंदर करता था कांड, परिवार बना घर में बंधक, उत्पाती को वनविभाग ने दबोचा - monkey rescue operation
धमतरी में करंट लगने से वानरराज की मौत, एक बंदर को वन विभाग ने बचाया
बंदर के अंतिम संस्कार में पहुंचे दोस्त, याराना जान हो जाएंगे हैरान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.