ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का कहर, पौड़ी-मेरठ हाईवे पर लगातार हो रहा लैंडस्लाइड, सोच-समझ कर निकले! - Pauri Meerut Highway - PAURI MEERUT HIGHWAY

Pauri landslides news भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के पौड़ी जिले में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. जिले के कई सड़क मार्गों पर लगातार लैंडस्लाइड हो रखा है, जिस कारण मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रखा है. कोटद्वार से आगे मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे का भी ये ही हाल हो रखा है.

uttarakhand
उत्तराखंड में बारिश का कहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 3:22 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी नेशनल हाईवे-534 बारिश के कारण बार-बार अवरुद्ध हो रहा है. मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 10 बजे बोल्डर गिर गए थे, तभी ये यहां लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. हालांकि बीच-बीच में हाईवे खुल भी रहा है.

जानकारी के मुताबिक सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच दुर्गा देवी मंदिर के पास भूस्खलन हो गया था, जिससे हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. कोटद्वार को पौड़ी जिले के 15 विकासखंडों को जोड़ने वाला ये एकमात्र हाईवे है.

राष्ट्रीय राजमार्ग के जूनियर अभियंता आशिष सैनी ने बताया कि सुबह लैंडस्लाइड के कारण मेरठ-पौड़ी हाईवे बंद हो गया था, हालांकि कुछ देर बाद ही हाईवे खोल दिया गया था, लेकिन बारिश बढ़ने के साथ ही पहाड़ी के मलबा गिर रहा है और इस वजह से हाईवे बार-बार बंद हो जा रहा है. हाईवे को खोलने के लिए मौके पर दो दो पोकलैंड मशीन तैनात कर दी गई है. यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यातायात सुचारू किया जा रहा है. कोटद्वार पुलिस गाड़ियों को सिद्ध बल्ली मंदिर के पास ही रोक रही है.

वहीं, पौड़ी, लैंसडॉउन यमकेश्वर, रिखणीखाल और धुमाकोट से आने वाले यात्रियों के वाहन दुगड्डा पुलिस चौकी में रोक दिये गये है. सुबह से कोटद्वार के आसपास पहाड़ी क्षेत्रों में रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश से नदियां भी उफान पर आई हुई है.

पढ़ें--

कोटद्वार: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी नेशनल हाईवे-534 बारिश के कारण बार-बार अवरुद्ध हो रहा है. मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 10 बजे बोल्डर गिर गए थे, तभी ये यहां लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है. हालांकि बीच-बीच में हाईवे खुल भी रहा है.

जानकारी के मुताबिक सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच दुर्गा देवी मंदिर के पास भूस्खलन हो गया था, जिससे हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. कोटद्वार को पौड़ी जिले के 15 विकासखंडों को जोड़ने वाला ये एकमात्र हाईवे है.

राष्ट्रीय राजमार्ग के जूनियर अभियंता आशिष सैनी ने बताया कि सुबह लैंडस्लाइड के कारण मेरठ-पौड़ी हाईवे बंद हो गया था, हालांकि कुछ देर बाद ही हाईवे खोल दिया गया था, लेकिन बारिश बढ़ने के साथ ही पहाड़ी के मलबा गिर रहा है और इस वजह से हाईवे बार-बार बंद हो जा रहा है. हाईवे को खोलने के लिए मौके पर दो दो पोकलैंड मशीन तैनात कर दी गई है. यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यातायात सुचारू किया जा रहा है. कोटद्वार पुलिस गाड़ियों को सिद्ध बल्ली मंदिर के पास ही रोक रही है.

वहीं, पौड़ी, लैंसडॉउन यमकेश्वर, रिखणीखाल और धुमाकोट से आने वाले यात्रियों के वाहन दुगड्डा पुलिस चौकी में रोक दिये गये है. सुबह से कोटद्वार के आसपास पहाड़ी क्षेत्रों में रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश से नदियां भी उफान पर आई हुई है.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.