ETV Bharat / state

भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली NH पर लैंडस्लाइड, मलबा आने से 4 मील के पास सड़क बंद - Chandigarh Manali NH Landslide - CHANDIGARH MANALI NH LANDSLIDE

Landslide on Chandigarh Manali NH in Mandi: मंडी जिले में हुई भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील के पास भूस्खलन होने से रास्ता बंद है. वहीं, एनएच पर मलबा आने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी है. पढ़िए पूरी खबर...

भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली NH पर लैंडस्लाइड
भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली NH पर लैंडस्लाइड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 10:25 AM IST

मंडी: मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से मुसीबत से बढ़ गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश से मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है. जिसकी वजह से मंडी-पंडोह के बिच 4 मील के पास सड़क पर आए मलबा के कारण रोड बंद है. वहीं, सड़क बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी ने हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया है.

भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली NH पर लैंडस्लाइड
भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली NH पर लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

मंडी जिला में देर रात से हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर मंडी-पंडोह के बिच 4 मील के पास लैंडस्लाइड होने से बंद हो गया. जिस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है. प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा मौके पर पहुंचकर हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा, "चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील के पास पहाड़ी से हुए लैंडस्लाइड से रोड बंद हो गया है, जिसे खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंडी से पंडोह के बीच पहाड़ियों से लगातार मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में गाड़ी ड्राइवर और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतते हुए सफर करने की अपील की गई है".

चंडीगढ़ मनाली NH लगी गाड़ियों की कतार
चंडीगढ़ मनाली NH लगी गाड़ियों की कतार (ETV Bharat)

बता दें कि दे की चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर फोरलेन का भी निर्माण काम चल रहा है. मंडी से पंडोह के बीच इस पैच में 4 मील, 7 मील और 9 मील के पास पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड होता रहता है. जिस कारण आए दिन यहां पर हाईवे बंद हो जाता है. हाईवे बंद होने से गाड़ी ड्राइवरों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: 19 दिन पहले बाढ़ में बही सैंज बक्शाहल सड़क अब तक बंद, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे ग्रामीण

मंडी: मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से मुसीबत से बढ़ गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश से मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है. जिसकी वजह से मंडी-पंडोह के बिच 4 मील के पास सड़क पर आए मलबा के कारण रोड बंद है. वहीं, सड़क बंद होने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है. प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी ने हाईवे खोलने का काम शुरू कर दिया है.

भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली NH पर लैंडस्लाइड
भारी बारिश से चंडीगढ़ मनाली NH पर लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

मंडी जिला में देर रात से हो रही बारिश के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर मंडी-पंडोह के बिच 4 मील के पास लैंडस्लाइड होने से बंद हो गया. जिस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी है. प्रशासन और फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा मौके पर पहुंचकर हाईवे को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा, "चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 4 मील के पास पहाड़ी से हुए लैंडस्लाइड से रोड बंद हो गया है, जिसे खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंडी से पंडोह के बीच पहाड़ियों से लगातार मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में गाड़ी ड्राइवर और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतते हुए सफर करने की अपील की गई है".

चंडीगढ़ मनाली NH लगी गाड़ियों की कतार
चंडीगढ़ मनाली NH लगी गाड़ियों की कतार (ETV Bharat)

बता दें कि दे की चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर फोरलेन का भी निर्माण काम चल रहा है. मंडी से पंडोह के बीच इस पैच में 4 मील, 7 मील और 9 मील के पास पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड होता रहता है. जिस कारण आए दिन यहां पर हाईवे बंद हो जाता है. हाईवे बंद होने से गाड़ी ड्राइवरों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: 19 दिन पहले बाढ़ में बही सैंज बक्शाहल सड़क अब तक बंद, जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.