सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत शिलाई विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गिरा. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को वहां पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.
यह लैंडस्लाइड द्राबिल-नैनीधार-गत्ताधार सड़क मार्ग पर द्राबिल नामक जगह पर हुआ. यहां पहाड़ी का एक हिस्सा सड़क मार्ग पर आ गिरा. गनीमत रही की लैंडस्लाइड के वक्त मौके पर कोई वाहन मौजूद नहीं था. उस समय सड़क मार्ग खाली था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
लैंडस्लाइड के बाद सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. यह लैंडस्लाइड रविवार को शाम के समय हुआ. फिलहाल अभी तक सड़क मार्ग बंद है जिससे कई गांवों का संपर्क मार्ग कट गया है. वहीं, राखी का त्योहार भी सोमवार को है अगर सोमवार सुबह तक सड़क मार्ग नहीं खुला तो क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द मशीनों को मौके पर भेज कर सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास किया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े. लोक निर्माण विभाग ने सूचना मिलते ही मशीनरी को मौके पर भेज दिया है और सड़क को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड होना आम बात है लेकिन इस साल बादल फटने से और भारी बारिश से हिमाचल में सरकारी और निजी संपत्ति को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. इसके अलावा शिमला, मंडी और कुल्लू में कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए HRTC बसों में निशुल्क रहेगी यात्रा, आदेश जारी