ETV Bharat / state

भारी बारिश का कहर, भूस्खलन से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में घुसा मलबा, चौकीदार ने भागकर बचाई जान - Dhari Block Landslide - DHARI BLOCK LANDSLIDE

Nainital Dhari Block Landslide नैनीताल जिले में भारी बारिश कहर बनकर टूट रही है. वहीं नैनीताल के धारी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मलबा घुस गया. साथ ही चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई.

Heavy rain wreaks havoc in Nainital district
नैनीताल जिले में भारी बारिश का कहर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 9:04 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर सड़क बंद होने की सूचना सामने आ रही है तो वहीं नदी-नाले उफान पर है. नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहाड़ से आए मलबे से भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि मलबा कार्यालय के खिड़की और दरवाजे से अंदर घुस गया है. जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है.

चौकीदार ने भागकर बचाई जान: मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्कर टम्टा ने बताया कि मलबा आने से कार्यालय का कंप्यूटर, सरकारी दस्तावेज के अलावा अन्य जरूरी सामान को भारी नुकसान पहुंचा है. मलबा आने से कार्यालय की बिल्डिंग को भी आंशिक क्षति पहुंची है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन को घटना की सूचना दे दी है. उन्होंने बताया कि मलबा हटाने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस तरह का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि रात्रि चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई.

रोड के निर्माण के चलते कमजोर हुई पहाड़ी: भूस्खलन के बाद सुबह भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यालय के ऊपरी हिस्से में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते पहाड़ कमजोर हो गया और मलबा पूरे कार्यालय में घुस गया. बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके कई मार्गों पर लगातार मलबा गिर रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं भूस्खलन की चपेट में कई घर आने से लोगों को अपने आशियाने छोड़ने पड़ रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से अधिक समय से भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर सड़क बंद होने की सूचना सामने आ रही है तो वहीं नदी-नाले उफान पर है. नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहाड़ से आए मलबे से भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि मलबा कार्यालय के खिड़की और दरवाजे से अंदर घुस गया है. जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है.

चौकीदार ने भागकर बचाई जान: मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्कर टम्टा ने बताया कि मलबा आने से कार्यालय का कंप्यूटर, सरकारी दस्तावेज के अलावा अन्य जरूरी सामान को भारी नुकसान पहुंचा है. मलबा आने से कार्यालय की बिल्डिंग को भी आंशिक क्षति पहुंची है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन को घटना की सूचना दे दी है. उन्होंने बताया कि मलबा हटाने के बाद ही पता चल सकेगा कि किस तरह का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि रात्रि चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई.

रोड के निर्माण के चलते कमजोर हुई पहाड़ी: भूस्खलन के बाद सुबह भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यालय के ऊपरी हिस्से में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके चलते पहाड़ कमजोर हो गया और मलबा पूरे कार्यालय में घुस गया. बता दें कि प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके कई मार्गों पर लगातार मलबा गिर रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं भूस्खलन की चपेट में कई घर आने से लोगों को अपने आशियाने छोड़ने पड़ रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में डीएम ने स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.