ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में चला प्राधिकरण का बुलडोजर, 10 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त - Noida Illegal Land Encroachment - NOIDA ILLEGAL LAND ENCROACHMENT

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को दस करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. प्राधिकरण एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 6:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सरकारी जमीनों पर तमाम जगहों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा उस जमीन का सर्वे किया गया. फिर उसके बाद अधिकारियों ने गांव खेड़ी, सुनपुरा व हैबतपुर में अवैध कब्जे वाली जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान प्राधिकरण ने दस करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. प्राधिकरण ने दोनों गांव से करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है.

दरअसल, प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्किल 2 की टीम ने गांव खेड़ी के खसरा नंबर 126, 127, 128, 129, 138 और सुनपुरा गांव के खसरा नंबर 590, 592, 593 व 594 पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया है.

10 करोड़ की जमीन को  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर
10 करोड़ की जमीन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर (etv bharat reporter)

इसी तरह, वर्क सर्कल एक की टीम ने हैबतपुर गांव के डूब क्षेत्र में खसरा संख्या 72, 73 व 74 की लगभग 20000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में लगभग 3 घंटे तक चली. इस कार्रवाई के लिए पांच जेसीबी व दो डंपरों का इस्तेमाल किया गया. प्राधिकरण के द्वारा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आकी गई है.

प्राधिकरण ने करीब 25000 वर्ग मीटर जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है.
प्राधिकरण ने करीब 25000 वर्ग मीटर जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है. (etv bharat reporter)

एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण पर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. बता दें, ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सरकारी जमीनों पर तमाम जगहों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा उस जमीन का सर्वे किया गया. फिर उसके बाद अधिकारियों ने गांव खेड़ी, सुनपुरा व हैबतपुर में अवैध कब्जे वाली जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया. इस दौरान प्राधिकरण ने दस करोड़ की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. प्राधिकरण ने दोनों गांव से करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है.

दरअसल, प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्किल 2 की टीम ने गांव खेड़ी के खसरा नंबर 126, 127, 128, 129, 138 और सुनपुरा गांव के खसरा नंबर 590, 592, 593 व 594 पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है. इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया है.

10 करोड़ की जमीन को  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर
10 करोड़ की जमीन को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर (etv bharat reporter)

इसी तरह, वर्क सर्कल एक की टीम ने हैबतपुर गांव के डूब क्षेत्र में खसरा संख्या 72, 73 व 74 की लगभग 20000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में लगभग 3 घंटे तक चली. इस कार्रवाई के लिए पांच जेसीबी व दो डंपरों का इस्तेमाल किया गया. प्राधिकरण के द्वारा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए आकी गई है.

प्राधिकरण ने करीब 25000 वर्ग मीटर जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है.
प्राधिकरण ने करीब 25000 वर्ग मीटर जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है. (etv bharat reporter)

एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण पर जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. बता दें, ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के खिलाफ अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.