ETV Bharat / state

राजधानी में घर बनाना होगा महंगा, 200 प्रतिशत तक बढ़ेंगी जमीन की कीमतें

भोपाल में सात महीने में दूसरी बार कलेक्टर गाइडलाइन में बढ़ोतरी करने जा रहा जिला प्रशासन. 243 स्थानों की नई कलेक्टर गाइडलाइन से होगी रजिस्ट्री.

Land prices will increase in Bhopal again
भोपाल में बढ़ेंगी जमीन की कीमतें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:15 PM IST

भोपाल: राजधानी में खुद का आशियाना बनाना महंगा होने जा रहा है. जिला प्रशासन सात महीने में दूसरी बार कलेक्टर गाइडलाइन में बढ़ोतरी करने जा रहा है. दरअसल भोपाल जिले के प्रतिनिधियों ने जमीनों के भाव को लेकर संशोधन करने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन शहर की 200 से अधिक लोकेशन पर 5 से लेकर 200 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकता है. इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र शामिल हैं.

इन स्थानों पर बढ़ेंगे जमीनों के भाव

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कोलार में सिक्स लेन के कारण जमीनों के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके कारण कजलीखेड़ा से गोल जोड़ तक कलेक्टर गाइड लाइन में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ ही भानपुर, अयोध्या बाईपास, सलैया, कोकता बायपास, बैरागढ़, मिनाल, वैशाली नगर, बरखेड़ी कला, चोपड़ाकला, कटारा हिल्स, रातीबढ़, बिशनखेड़ी, मेंडोरी, दामखेड़ा, नर्मदापुरम, मिसरोद, गुलमोहर, विद्यानगर, कान्हाकुंज और नर्मदापुरम रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में जमीन के भाव बढ़ेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में 243 स्थानों के रेट रिवीजन करने संबंधी प्रस्ताव दिया गया है. फिलहाल दो दिन तक आपत्ति और सुझाव का समय दिया गया है. 6 नवंबर को एक बार फिर बैठक होगी जिसके बाद बढ़े हुए दाम लागू कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

विदिशा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की जमीन को कराया खाली

7 महीने पहले 1443 लोकेशन पर बढ़े थे दाम

बता दें कि 1 अप्रैल 2024 को जिले की 3883 लोकेशन में से 1443 लोकेशन में कलेक्टर गाइड लाइन के तहत जमीनों के भाव में बढ़ोत्तरी की गई थी. इनमें औसतन 7.19 प्रतिशत मूल्य की बढ़ोतरी हुई थी. तब शहर की 1228 लोकेशन पर औसतन 8.9 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 215 लोकेशन पर औसतन 5.48 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए थे. 7 महीने बाद इसमें एक बार फिर संशोधन किया जा रहा है. इस बार ऐसी लोकेशन पर दाम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है, जहां कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दरों पर रजिस्ट्रियां हुई हैं. इसके साथ ही उन स्थानों पर भी जमीनों के भाव बढ़ेंगे जहां सबसे अधिक रजिस्ट्रियां हुई हैं.

1100 लोकेशन की सूची पंजीयन विभाग ने सौंपी

बता दें कि संशोधित कलेक्टर गाइडलाइन में 9 नई लोकेशन को भी जोड़ा गया है. जिसके बाद जिले के ग्रामीण और शहरी इलाको में कुल 3992 लोकेशन हो जाएंगे. जिन स्थानों पर सबसे अधिक रजिस्ट्रियां हुई हैं, पंजीयन विभाग ने ऐसे 1100 लोकेशन की सूची जिला प्रशासन को सौंपी है.

भोपाल: राजधानी में खुद का आशियाना बनाना महंगा होने जा रहा है. जिला प्रशासन सात महीने में दूसरी बार कलेक्टर गाइडलाइन में बढ़ोतरी करने जा रहा है. दरअसल भोपाल जिले के प्रतिनिधियों ने जमीनों के भाव को लेकर संशोधन करने की मांग की थी. जिसके बाद जिला प्रशासन शहर की 200 से अधिक लोकेशन पर 5 से लेकर 200 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकता है. इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र शामिल हैं.

इन स्थानों पर बढ़ेंगे जमीनों के भाव

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कोलार में सिक्स लेन के कारण जमीनों के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके कारण कजलीखेड़ा से गोल जोड़ तक कलेक्टर गाइड लाइन में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ ही भानपुर, अयोध्या बाईपास, सलैया, कोकता बायपास, बैरागढ़, मिनाल, वैशाली नगर, बरखेड़ी कला, चोपड़ाकला, कटारा हिल्स, रातीबढ़, बिशनखेड़ी, मेंडोरी, दामखेड़ा, नर्मदापुरम, मिसरोद, गुलमोहर, विद्यानगर, कान्हाकुंज और नर्मदापुरम रोड समेत आसपास के क्षेत्रों में जमीन के भाव बढ़ेंगे. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में 243 स्थानों के रेट रिवीजन करने संबंधी प्रस्ताव दिया गया है. फिलहाल दो दिन तक आपत्ति और सुझाव का समय दिया गया है. 6 नवंबर को एक बार फिर बैठक होगी जिसके बाद बढ़े हुए दाम लागू कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

पूरा होगा आपके सपनों का आशियाना, भोपाल में 240 फ्लैट्स की बुकिंग 3 लाख 95 हजार से शुरू

विदिशा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की जमीन को कराया खाली

7 महीने पहले 1443 लोकेशन पर बढ़े थे दाम

बता दें कि 1 अप्रैल 2024 को जिले की 3883 लोकेशन में से 1443 लोकेशन में कलेक्टर गाइड लाइन के तहत जमीनों के भाव में बढ़ोत्तरी की गई थी. इनमें औसतन 7.19 प्रतिशत मूल्य की बढ़ोतरी हुई थी. तब शहर की 1228 लोकेशन पर औसतन 8.9 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 215 लोकेशन पर औसतन 5.48 प्रतिशत दाम बढ़ाए गए थे. 7 महीने बाद इसमें एक बार फिर संशोधन किया जा रहा है. इस बार ऐसी लोकेशन पर दाम बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है, जहां कलेक्टर गाइडलाइन से अधिक दरों पर रजिस्ट्रियां हुई हैं. इसके साथ ही उन स्थानों पर भी जमीनों के भाव बढ़ेंगे जहां सबसे अधिक रजिस्ट्रियां हुई हैं.

1100 लोकेशन की सूची पंजीयन विभाग ने सौंपी

बता दें कि संशोधित कलेक्टर गाइडलाइन में 9 नई लोकेशन को भी जोड़ा गया है. जिसके बाद जिले के ग्रामीण और शहरी इलाको में कुल 3992 लोकेशन हो जाएंगे. जिन स्थानों पर सबसे अधिक रजिस्ट्रियां हुई हैं, पंजीयन विभाग ने ऐसे 1100 लोकेशन की सूची जिला प्रशासन को सौंपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.