ETV Bharat / state

नालंदा में भू-माफियाओं ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, जमीन कब्जाने में असफल होने पर थे आक्रोशित - Murder In Nalanda

Murder In Nalanda: नालंदा में भू-माफियाओं ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मार दी. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा कि भू-माफियाओं ने जमीन कब्जाने में असफल होने पर सोए अवस्था में बुज़ुर्ग महिला पर फायरिंग कर दी.

Murder In Nalanda
नालंदा में भू-माफियाओं ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 1:58 PM IST

नालंदा: बिहार में एक बार फिर से भू-माफियाओं का तांडव बढ़ गया है. इस बार नालंदा जिले से खबर आ रही है, जहां भू-माफियाओं ने जमीन कब्जाने में असफल होने पर एक महिला को घर में घुसकर गोली मारी दी. मृतका की पहचान स्व. शरण गोप की 75 वर्षीय पत्नी परमेश्वरी देवी के रूप में हुई है.

भू माफियाओं की दबंगई: दरअसल, नालंदा में भू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. जहां भू माफियाओं द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. इसको विरोध करने पर भू माफियाओं ने महिला को गोली मार दी. भू माफियाओं ने घर में घुसकर बुज़ुर्ग महिला को सोए हालात में गोली मारी है. यह पूरा मामला रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव का है.

10 साल से हड़पना चाहते जमीन: मृतका के पोता बजरंगी यादव ने बताया कि पड़ोसी गांव गोलापर के कुछ भू माफिया जबरदस्ती उनके ढाई बीघा जमीन पर पीछे 10 साल से कब्जा करना चाहते हैं. दो दिन पहले पिता को रास्ते में घेरकर लाठी से बेरहमी से पीटा गया था, जिनका इलाज पटना में चल रहा. उन्हें अभी होश भी नहीं आया था कि बुधवार को दादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

शव को बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेजा: वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज दिया है. वहीं, घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन विवाद से जुड़ा मामला है. पुलिस छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

"गांव में हमारी ढाई बीघा जमीन है, जिसपर पास के गांव के भू माफियाओं की कई दिनों से नजर थी. वह लगातार जमीन कब्जा करने में लगे हुए थे. उन्होंने दो दिन पहले मेरे पिता जी को भी जमकर पीटा था. ऐसे में अब उन्होंने मेरी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से हम सभी काफी डरे हुए है." - बजरंगी यादव, मृतका का पोता

इसे भी पढ़े- बेतिया में दिन दहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग, जमीन विवाद में दबंगों ने दिया घटना को अंजाम

नालंदा: बिहार में एक बार फिर से भू-माफियाओं का तांडव बढ़ गया है. इस बार नालंदा जिले से खबर आ रही है, जहां भू-माफियाओं ने जमीन कब्जाने में असफल होने पर एक महिला को घर में घुसकर गोली मारी दी. मृतका की पहचान स्व. शरण गोप की 75 वर्षीय पत्नी परमेश्वरी देवी के रूप में हुई है.

भू माफियाओं की दबंगई: दरअसल, नालंदा में भू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. जहां भू माफियाओं द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा किया जा रहा था. इसको विरोध करने पर भू माफियाओं ने महिला को गोली मार दी. भू माफियाओं ने घर में घुसकर बुज़ुर्ग महिला को सोए हालात में गोली मारी है. यह पूरा मामला रहुई थाना क्षेत्र के मंदिलपुर गांव का है.

10 साल से हड़पना चाहते जमीन: मृतका के पोता बजरंगी यादव ने बताया कि पड़ोसी गांव गोलापर के कुछ भू माफिया जबरदस्ती उनके ढाई बीघा जमीन पर पीछे 10 साल से कब्जा करना चाहते हैं. दो दिन पहले पिता को रास्ते में घेरकर लाठी से बेरहमी से पीटा गया था, जिनका इलाज पटना में चल रहा. उन्हें अभी होश भी नहीं आया था कि बुधवार को दादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

शव को बिहाशरीफ सदर अस्पताल भेजा: वहीं, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ भेज दिया है. वहीं, घटना के संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन विवाद से जुड़ा मामला है. पुलिस छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.

"गांव में हमारी ढाई बीघा जमीन है, जिसपर पास के गांव के भू माफियाओं की कई दिनों से नजर थी. वह लगातार जमीन कब्जा करने में लगे हुए थे. उन्होंने दो दिन पहले मेरे पिता जी को भी जमकर पीटा था. ऐसे में अब उन्होंने मेरी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से हम सभी काफी डरे हुए है." - बजरंगी यादव, मृतका का पोता

इसे भी पढ़े- बेतिया में दिन दहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग, जमीन विवाद में दबंगों ने दिया घटना को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.