ETV Bharat / state

जींद में जमीन विवाद: आरोपियों ने पहले महिला को मारी गोली, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश - Firing On Woman In Jind - FIRING ON WOMAN IN JIND

Firing On Woman In Jind: जींद में महिला पर फायरिंग और उसे पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. पूरा मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है.

Firing On Woman In Jind
Firing On Woman In Jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 7:44 AM IST

जींद: गंगोली गांव जींद में जमीन विवाद के चलते महिला पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई. फिलहाल महिला का इलाज रोहतक पीजीआई में जारी है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गंगोली गांव में जमीन विवाद: पीड़िता संतरो देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अजय अमेरिका गया हुआ है. उसकी ननद कविता ने अपने हिस्से की जमीन गांव के ही कृष्ण फौजी की पत्नी मीना को बेच दी. जिस पर उसके जेठ कृष्ण व जेठानी सरोज ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है. 21 जून की शाम को वो खेत में काम कर रही थी. उस दौरान कृष्ण फौजी, उसकी पत्नी मीना और पांच अन्य खेत में पहुंचे.

जींद में महिला पर फायरिंग: आरोपियों ने संतरो देवी पर बंदूक तान दी और उसे खेत से भाग जाने के लिए कहा. जब उसने खेत से जाने से मना कर दिया. तब कृष्ण फौजी ने उस पर फायर कर दिया. जिसमें वो बाल-बाल बच गई. इसके बाद कृष्ण फौजी तथा उसकी पत्नी मीना ने संतरो देवी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. आसपास के किसानों ने आग पर काबू पाया और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.

दो के खिलाफ मामला दर्ज: फिलहाल महिला का इलाज रोहतक पीजीआई में जारी है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता संतरो देवी की शिकायत पर कृष्ण फौजी, उसकी पत्नी मीना को नामजद कर जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- बदमाशों का "कोहराम"...हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा, CCTV में कैद वारदात - Attack on Two Brothers in Rewari

ये भी पढ़ें- शोरूम में "धांय-धांय"...हरियाणा के हिसार में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्चा फेंक मांगी 5 करोड़ की फिरौती - Firing on Showroom in Hisar haryana

जींद: गंगोली गांव जींद में जमीन विवाद के चलते महिला पर फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग के बाद महिला को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की भी कोशिश की गई. फिलहाल महिला का इलाज रोहतक पीजीआई में जारी है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गंगोली गांव में जमीन विवाद: पीड़िता संतरो देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अजय अमेरिका गया हुआ है. उसकी ननद कविता ने अपने हिस्से की जमीन गांव के ही कृष्ण फौजी की पत्नी मीना को बेच दी. जिस पर उसके जेठ कृष्ण व जेठानी सरोज ने कोर्ट से स्टे लिया हुआ है. 21 जून की शाम को वो खेत में काम कर रही थी. उस दौरान कृष्ण फौजी, उसकी पत्नी मीना और पांच अन्य खेत में पहुंचे.

जींद में महिला पर फायरिंग: आरोपियों ने संतरो देवी पर बंदूक तान दी और उसे खेत से भाग जाने के लिए कहा. जब उसने खेत से जाने से मना कर दिया. तब कृष्ण फौजी ने उस पर फायर कर दिया. जिसमें वो बाल-बाल बच गई. इसके बाद कृष्ण फौजी तथा उसकी पत्नी मीना ने संतरो देवी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. आसपास के किसानों ने आग पर काबू पाया और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया.

दो के खिलाफ मामला दर्ज: फिलहाल महिला का इलाज रोहतक पीजीआई में जारी है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पीड़िता संतरो देवी की शिकायत पर कृष्ण फौजी, उसकी पत्नी मीना को नामजद कर जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- बदमाशों का "कोहराम"...हरियाणा के रेवाड़ी में दुकान में घुसकर सगे भाईयों को पीटा, CCTV में कैद वारदात - Attack on Two Brothers in Rewari

ये भी पढ़ें- शोरूम में "धांय-धांय"...हरियाणा के हिसार में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्चा फेंक मांगी 5 करोड़ की फिरौती - Firing on Showroom in Hisar haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.