धनबादः शहर में कोर्ट मोड़ स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर जमीन खरीद बिक्री को लेकर जमकर हंगामा हुआ. यहां पर एक जमीन ब्रोकर की जमकर पिटाई हुई. इसको लेकर काफी देर तक दफ्तर के बाहर हंगामे की स्थिति बनी रही.
पूरा मामला जमीन खरीदने को लेकर है. 28 फरवरी 2022 को बरमानंद प्रसाद ने जमीन ब्रोकर बैधनाथ मंडल को 7 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिया था और जमीन को अपने नाम पर रजिस्ट्री करवाने की बात कही थी. लेकिन ब्रोकर ने पैसे लेने के बावजूद जमीन रजिस्ट्री किसी दूसरे के नाम पर करवा दी. जिसको लेकर शनिवार को जमीन के लिए पैसे दे चुके बरमानंद ने ब्रोकर को पड़कर उसके साथ मारपीट की और अपने पैसे की मांग की.
जमीन खरीदने के लिए 16 लाख रुपए जमीन की कीमत बताई गई थी. जिसके खरीदने वाले ने 7 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया था. लेकिन पूरे पैसे ना देने के कारण ब्रोकर ने वो जमीन किसी और को बेच दी. वहीं ब्रोकर बैद्यनाथ मंडल ने बताया कि जमीन बेचने के लिए जितने पैसे में जमीन खरीदने की बात हुई थी. उसका कुछ रकम बरमानंद प्रसाद ने भुगतान किया था लेकिन उनके द्वारा पूरे पैसे न देने के कारण जमीन किसी और को बेच रहे हैं.
वहीं जमीन की रकम देने वाले बरमानंद प्रसाद ने बताया कि 28 फरवरी 2022 को कुसुम बिहार में एक प्लॉट के लिए को खरीदने के लिए जमीन खरीद बिक्री का काम करने वाले बैद्यनाथ मंडल को 7 लाख रुपए चेक के माध्यम से भुगतान किया था. वहीं जमीन को अपने नाम पर ट्रांसफर करने के वक्त बाकी के बचे हुए पैसे देने की बात कही थी. लेकिन ब्रोकर के द्वारा वह जमीन किसी और को बेच दी गयी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में पत्थरबाजी और मारपीट में कई लोग घायल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में दो पक्षों में मारपीट, दूध के बकाये को लेकर हुई झड़प
इसे भी पढ़ें- बच्चा चोर समझ नाबालिग की लोगों ने कर दी पिटाई, स्थानीय युवकों ने बचाई जान