ETV Bharat / state

साहिबगंज के इस राम मंदिर में 70 साल से जल रहा है अखंड दीपक, राम कथा और कीर्तन का आयोजन - Thakurbari Ram temple in Sahibganj

Thakurbari Ram temple in Sahibganj. साहिबगंज के सदर प्रखंड में स्थित है प्रभु श्रीराम का मंदिर. इस मंदिर में पिछले 70 सालों से अखंड दीपक जलता आ रहा है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां भी विशेष आयोजन किए गए हैं.

lamp has been burning in Thakurbari Ram temple in Sahibganj for 70 year
lamp has been burning in Thakurbari Ram temple in Sahibganj for 70 year
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 6:42 AM IST

साहिबगंज: आज(22 जनवरी) देश भर में उत्सव का माहौल है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधिवत रूप से मंदिर का उद्घाटन करेंगे. साहिबगंज में भी प्रभु श्रीराम का एक मंदिर है, जिसमें पिछले 70 साल से अखंड दीप जलता आ रहा है. इस मंदिर को लेकर भी लोगों में अपार श्रद्धा है.

बता दें कि साहिबगंज में सदर प्रखंड के महादेवगंज में ठाकुरबाड़ी में विराजमान प्रभु श्री राम मंदिर में पिछले 70 सालों से अखंड दीप जलता आ रहा है. इस मंदिर में लोगों की ऐसी श्रद्धा है कि भक्त अपने घर से गाय का शुद्ध घी पहुंचा देते हैं. मंदिर में श्री राम के साथ के माता सीता व लक्ष्मण का प्रतिमा सहित अन्य भगवान का प्रतिमा है. शुरुआती माघ महीने से अभी तक सातवां श्री श्री 1008 राम यज्ञ नौ कुंडीय हो रहा है. राम कथा का भी आयोजन किया गया है. इस यज्ञ में वृंदावन से पधारे साधू संत शामिल हो रहे हैं.

मंदिर के पुजारी पुरुषोत्म दास बाबा ने बताया कि शुरुआत में इसी गांव के गोपालदास जी महाराज यहां पूजा पाठ करते थे. 20 साल पहले उन्होंने अपना देह त्याग दिया. इसके बाद कई शिष्य ने इस मंदिर में योगदान दिया. महादेवगंज गांव के कई साधू महात्मा यहां से निकलकर अयोध्या व वृंदावन में सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन सनातनियों के लिए बड़ा दिन है. इस अवसर पर इस ठाकुरबाड़ी मंदिर में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस मंदिर की ऐसी महिला है कि चार चार महीने अखंड रामायण का पाठ होते रहता है. इसमें गांव के युवाओं का काफी सहयोग मिलता है.

ये भी पढ़ेंः

साहिबगंज: आज(22 जनवरी) देश भर में उत्सव का माहौल है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधिवत रूप से मंदिर का उद्घाटन करेंगे. साहिबगंज में भी प्रभु श्रीराम का एक मंदिर है, जिसमें पिछले 70 साल से अखंड दीप जलता आ रहा है. इस मंदिर को लेकर भी लोगों में अपार श्रद्धा है.

बता दें कि साहिबगंज में सदर प्रखंड के महादेवगंज में ठाकुरबाड़ी में विराजमान प्रभु श्री राम मंदिर में पिछले 70 सालों से अखंड दीप जलता आ रहा है. इस मंदिर में लोगों की ऐसी श्रद्धा है कि भक्त अपने घर से गाय का शुद्ध घी पहुंचा देते हैं. मंदिर में श्री राम के साथ के माता सीता व लक्ष्मण का प्रतिमा सहित अन्य भगवान का प्रतिमा है. शुरुआती माघ महीने से अभी तक सातवां श्री श्री 1008 राम यज्ञ नौ कुंडीय हो रहा है. राम कथा का भी आयोजन किया गया है. इस यज्ञ में वृंदावन से पधारे साधू संत शामिल हो रहे हैं.

मंदिर के पुजारी पुरुषोत्म दास बाबा ने बताया कि शुरुआत में इसी गांव के गोपालदास जी महाराज यहां पूजा पाठ करते थे. 20 साल पहले उन्होंने अपना देह त्याग दिया. इसके बाद कई शिष्य ने इस मंदिर में योगदान दिया. महादेवगंज गांव के कई साधू महात्मा यहां से निकलकर अयोध्या व वृंदावन में सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन सनातनियों के लिए बड़ा दिन है. इस अवसर पर इस ठाकुरबाड़ी मंदिर में राम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस मंदिर की ऐसी महिला है कि चार चार महीने अखंड रामायण का पाठ होते रहता है. इसमें गांव के युवाओं का काफी सहयोग मिलता है.

ये भी पढ़ेंः

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, सोशल मीडिया पर रखी जा रही खास निगरानी

अयोध्या में रामोत्सव से पहले राममय हुई रांची, आकर्षक झांकियों के संग नगर भ्रमण पर निकले श्रद्धालु

15 लाख बोतल के ढक्कन से बना 15000 स्क्वायर फीट में राम दरबार, बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.