पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. लालू से जब मुख्यमंत्री की प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने विवादित टिप्पणी कर दी.
क्या कहा लालू ने: लालू यादव ने कहा कि महिला संवाद यात्रा को लेकर नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस बयान को लेकर बीजेपी और जेडीयू के साथ ही महिलाओं में भी नाराजगी देखने को मिल रही है. लालू ने नीतीश पर ओछी टिप्पणी करते हुए कहा 'आंख सेंकने जा रहे हैं.'
"आंख सेंकने जा रहे हैं, जानें दीजिए. वो सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं. पहले अपना आंख सेंकें."- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
लालू के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव के बारे में पहले से यह कहा जाता था कि वह शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री के महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर उन्होंने बयान दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं और उनकी जगह अब कोईलवर का पागलखाना होना चाहिए था.
"मुख्यमंत्री राज्य में लगातार महिला कल्याण का काम कर रहे हैं और उनके यात्रा को लेकर जिस तरह लालू यादव बयान दे रहे हैं उससे स्पष्ट है लालू मानसिक रूप से ठीक नहीं है."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'कोईलवर मानसिक अस्पताल में रहिए'- नीरज कुमार :वहीं जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी लालू यादव के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लालू जी आप कांग्रेस को आंख दिखा सकते हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं. साथ ही नीरज कुमार में सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर लालू पर हमला करते हुए कहा कि क्या आप राजनीतिक भाषाई आवारा हो गए हैं? बिहार के कोईलवर में नीतीश ने मानसिक अस्पताल बना दिया है, वहां जाकर इलाज करवा लीजिए.
माननीय @laluprasadrjd जी, क्या आप राजनीतिक भाषाई आवारा हो गए हैं ?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 10, 2024
बिहार के कोईलवर में माननीय @NitishKumar जी ने मानसिक अस्पताल बना दिया है, वहां जाकर इलाज करवा लीजिए।@Jduonline pic.twitter.com/JobS5n9UWx
"आप भले ही शारीरिक रूप से होटवार जेल में बंद रहे हो लेकिन आपकी आत्मा चरवाहा विद्यालय में थी और इसीलिए चरवाहा विद्यालय के स्टूडेंट के तरह आपकी बुद्धि है. यही कारण है कि आप मुख्यमंत्री जी के यात्रा को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है कि आप मुख्यमंत्री जी लेकर क्या-क्या बोल रहे हैं. फिर जनता इसको लेकर आप को जवाब देगी. समय आ गया है घबराए नहीं."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
"आधी आबादी के बारे में इतनी घटिया सोच. इंडी गठबंधन के नेता के इस शर्मनाक बयान की जितनी भी निंदा की जाए, काम होगी. हमें गर्व है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसलों के कारण बिहार महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर रहा है."- राज्यसभा सांसद संजय झा का एक्स पर पोस्ट
'जनता ने लालू को झेला है'- राजीव रंजन: वहीं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया और कहा कि बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव को किस तरह से झेला है, उनके घटिया बयान से समझा सकता है. जिस दल की नेता अगुवाई कर रहे हैं उसके संस्कार उसकी संस्कृति और उसके चाल पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
"बिहार की जनता के लिए नीतीश कुमार ने अपना पूरा जीवन लगा दिया है. महिला, अति पिछड़ा, पिछड़ा के लिए उन्होंने काम किया है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव के घटिया बयान के बाद अब राजद के कार्यकर्ताओं को भी आगे बढ़कर उनका राजनीति से इस्तीफा की मांग करना चाहिए."- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता , जेडीयू
अंजुम आरा ने लालू के बयान को बताया घोर आपत्तिजनक : वहीं जेडीयू की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि महिला होने के नाते मैं लालू यादव के इस बयान का कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. उनका ये बयान आपत्तिजनक है. लालू यादव से मैं कहना चाहती हूं कि राजनीति में विचारों की मतभिन्नता हो सकती है. लेकिन जिस तरह का उन्होंने बयान दिया है, वो उनके पूरे व्यक्तित्व को परिलक्षित कर रहा है.
"जिस परिवार में स्वयं की बहू बेटियों का कोई सम्मान नहीं है, उससे और क्या अपेक्षा की जा सकती है. नीतीश कुमार पर कितनी भी टिप्पणी कर लें, उससे आपका व्यक्तित्व ही उजागर हो रहा है."- अंजुम आरा, जेडीयू प्रवक्ता
15 दिसंबर से नीतीश की महिला संवाद यात्रा: बता दें कि 15 दिसंबर से नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के बगहा से होगी. ये उनकी अपनी 15वीं यात्रा होगी. सीएम महिलाओं से संवाद करेंगे और इलाके के विकास पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें
हेमा, मीता समेत इन 5 आदिवासी महिलाओं से मिलेंगे CM नीतीश, जानिए महिला संवाद यात्रा का 2025 कनेक्शन
'राजद को क्यों हो रहा दर्द..?', सीएम महिला संवाद यात्रा के सवाल पर अशोक चौधरी ने कसा तंज