रांची: राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 77वां जन्मदिन मंगलवार 11 जून को झारखंड राजद के प्रदेश कार्यालय रांची में भी मनाया गया. इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में बैलून से सजावट की और लालू यादव की तस्वीर के समक्ष 77 पाउंड का केक काटा और एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशी मनाई. लालू यादव के जन्मदिन का जश्न मान रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालू यादव राजीनिति के चाणक्य हैं.
सामाजिक न्याय के लिए लालू यादव ने किया संघर्षः कैलाश यादव
झारखंड राजद के वरिष्ठ नेता कैलाश यादव ने कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के जनक हैं. उन्होंने दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए जो संघर्ष किया है, वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिन पर झारखंड प्रदेश के कार्यकर्ता यह संकल्प लेते हैं कि आने वाले समय में झारखंड के सभी गांवों और सुदूर क्षेत्रों में लालू प्रसाद यादव का संदेश पहुंचाया जाएगा.
विधानसभा चुनाव में झारखंड में राजद जोरदार तरीके से दर्ज कराएगा उपस्थितिः अनीता यादव
वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश प्रवक्ता अनीता यादव ने कहा कि आज भी कई ऐसे जगह हैं जहां पर लालू जी का संदेश नहीं पहुंच पाया है. लालू जी के संदेश को झारखंड के सभी क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा राजद नेताओं की जीत हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. अनीता यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.
लालू यादव के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प
मालूम हो कि आज लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन देश भर के राजद कार्यकर्ता मना रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने लालू यादव को अनंत शुभकामनाएं दी और उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में A टू Z की पार्टी नहीं बन पाया राजद, सभी को साथ लेकर चलने की थी तेजस्वी यादव की इच्छा!