ETV Bharat / state

'बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा' तेजस्वी के जन्मदिन पर लालू यादव का भावुक पत्र

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर लालू यादव ने पत्र लिखकर आशीर्वाद दिया. लालू ने लिखा आज तुम्हारी तरफ बिहार उम्मीद भरी नजरों से देख रहा.

Tejashwi Yadav birthday
तेजस्वी यादव का जन्मदिन (लालू यादव सोशल मीडिया X)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2024, 4:01 PM IST

पटना: शनिवार 9 नवंबर को लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन है. देर रात गया में उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. जन्मदिन के अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से पत्र लिखा है.

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर लालू का पत्र: लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पत्र साझा करते हुए लिखा है कि प्रिय तेजस्वी, तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताकत, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे. जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो. समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें.

Tejashwi Yadav birthday
राबड़ी के साथ तेजस्वी की बचपन की फोटो (लालू यादव सोशल मीडिया X)

संविधान की रक्षा के लिए लड़ने को कहा: लालू ने पत्र में आगे लिखा है कि संविधान, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहें. आपके सारे वचन और सारी कसमें पूर्ण हों, फिर चाहे वह नौजवानों को नौकरी रोज़गार दिलाने की बात हो, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा की बात हो, किसान और मज़दूर के हक़ की बात हो, माताओं, बहनों और दीदियों के सम्मान की बात हो। आप अपने सभी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पाएं यही आशा, प्रार्थना और दुआ करता हूं.

"तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो सीधा बिना सोचे-समझे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना. सदैव सकारात्मक, ऊर्जावान, प्रगतिशील, कार्यशील, अनुशासित, कर्मठ, समर्पित, चरित्रवान, सैद्धांतिक, वफ़ादार, ईमानदार और वैचारिक लोगों को तरजीह देना. फ़क्र है पिता की इन सीख सलाह पर तुम शुरू से अमल कर रहे हो. व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा होता है. सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है और ना इतिहास और जमात!"- लालू यादव का तेजस्वी को लिखा गया पत्र

Tejashwi Yadav birthday
पिता लालू की गोद में तेजस्वी यादव (लालू यादव सोशल मीडिया X)

'बिहार को तुमसे उम्मीद': अपने पत्र में लालू ने लिखा कि मैं जानता हूं कि तुम जो कहते हो वो करते हो. जितना तुम काम के धुनी, कमिटमेंट के पक्के और इरादों के जिद्दी हो उतना ही बड़े-बुजुर्गों का कहावक व आदेश मानने में मुलायम.आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रहा है. उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरिएगा, उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा. संकल्पित और समर्पित भाव से सभी को साथ लेकर क़ामयाबी, तरक़्क़ी, और परिवर्तन के रास्ते पर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करते रहिये. करते रहिये... लड़ते रहिये... जीतते रहिये...

'मुझे ख़ुशी और गर्व होता है': 35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है. कभी-कभार सोचता हूं कि 25 से 35 वर्ष की आयु उम्र में हम क्या थे, क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हारा देखता हूं तो मुझे ख़ुशी और गर्व होता है. बिहार के जन जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखे. तुम जनता के थे, जनता के हो और सदा जनता के ही रहोगे.

ढेर सारा प्यार और खूब खूब आशीर्वाद: जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो बाबू. लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव के बचपन की तस्वीर भी साझा की. पत्र के माध्यम से लालू प्रसाद यादव ने यह साफ कर दिया कि पार्टी का सारा दायित्व अब तेजस्वी यादव के कंधों पर ही जाने वाला है. इसीलिए लालू प्रसाद यादव ने इस पत्र में तेजस्वी को वह सभी सलाह दिए हैं जिससे वह जनता के बीच जाकर उनसे जुड़ सके. इसके अलावा उन्होंने यह भरोसा जताया है कि बिहार की जनता अब आशा भरी निगाह से तुम पर देख रही है और तुमको उसी अनुरूप आगे की राजनीति करनी है.

ये भी पढ़ें

35 के हुए तेजस्वी यादव, देर रात केक काटकर सेलिब्रेट किया बर्थडे, यहां देखें VIDEO

पटना: शनिवार 9 नवंबर को लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव का 35वां जन्मदिन है. देर रात गया में उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. जन्मदिन के अवसर पर लालू प्रसाद यादव ने अपने पुत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से पत्र लिखा है.

तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर लालू का पत्र: लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पत्र साझा करते हुए लिखा है कि प्रिय तेजस्वी, तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताकत, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे. जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो. समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें.

Tejashwi Yadav birthday
राबड़ी के साथ तेजस्वी की बचपन की फोटो (लालू यादव सोशल मीडिया X)

संविधान की रक्षा के लिए लड़ने को कहा: लालू ने पत्र में आगे लिखा है कि संविधान, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहें. आपके सारे वचन और सारी कसमें पूर्ण हों, फिर चाहे वह नौजवानों को नौकरी रोज़गार दिलाने की बात हो, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा की बात हो, किसान और मज़दूर के हक़ की बात हो, माताओं, बहनों और दीदियों के सम्मान की बात हो। आप अपने सभी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पाएं यही आशा, प्रार्थना और दुआ करता हूं.

"तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो सीधा बिना सोचे-समझे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना. सदैव सकारात्मक, ऊर्जावान, प्रगतिशील, कार्यशील, अनुशासित, कर्मठ, समर्पित, चरित्रवान, सैद्धांतिक, वफ़ादार, ईमानदार और वैचारिक लोगों को तरजीह देना. फ़क्र है पिता की इन सीख सलाह पर तुम शुरू से अमल कर रहे हो. व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा होता है. सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है और ना इतिहास और जमात!"- लालू यादव का तेजस्वी को लिखा गया पत्र

Tejashwi Yadav birthday
पिता लालू की गोद में तेजस्वी यादव (लालू यादव सोशल मीडिया X)

'बिहार को तुमसे उम्मीद': अपने पत्र में लालू ने लिखा कि मैं जानता हूं कि तुम जो कहते हो वो करते हो. जितना तुम काम के धुनी, कमिटमेंट के पक्के और इरादों के जिद्दी हो उतना ही बड़े-बुजुर्गों का कहावक व आदेश मानने में मुलायम.आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रहा है. उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरिएगा, उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा. संकल्पित और समर्पित भाव से सभी को साथ लेकर क़ामयाबी, तरक़्क़ी, और परिवर्तन के रास्ते पर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करते रहिये. करते रहिये... लड़ते रहिये... जीतते रहिये...

'मुझे ख़ुशी और गर्व होता है': 35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है. कभी-कभार सोचता हूं कि 25 से 35 वर्ष की आयु उम्र में हम क्या थे, क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हारा देखता हूं तो मुझे ख़ुशी और गर्व होता है. बिहार के जन जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखे. तुम जनता के थे, जनता के हो और सदा जनता के ही रहोगे.

ढेर सारा प्यार और खूब खूब आशीर्वाद: जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो बाबू. लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव के बचपन की तस्वीर भी साझा की. पत्र के माध्यम से लालू प्रसाद यादव ने यह साफ कर दिया कि पार्टी का सारा दायित्व अब तेजस्वी यादव के कंधों पर ही जाने वाला है. इसीलिए लालू प्रसाद यादव ने इस पत्र में तेजस्वी को वह सभी सलाह दिए हैं जिससे वह जनता के बीच जाकर उनसे जुड़ सके. इसके अलावा उन्होंने यह भरोसा जताया है कि बिहार की जनता अब आशा भरी निगाह से तुम पर देख रही है और तुमको उसी अनुरूप आगे की राजनीति करनी है.

ये भी पढ़ें

35 के हुए तेजस्वी यादव, देर रात केक काटकर सेलिब्रेट किया बर्थडे, यहां देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.