ETV Bharat / state

लालू यादव ने किया रोड शो, मीसा भारती के लिए खानकाह दरगाह में मांगे आशीर्वाद - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 29, 2024, 6:15 PM IST

Lalu Yadav Road Show राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया. बिहार-झारखण्ड-उड़ीसा का हेड क्वार्टर इमारत शरिया में मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं से मुलाकात की. पढ़ें, विस्तार से.

लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद.
लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद. (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है. प्रचार प्रसार अंतिम चरण में पहुंच चुका है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार 29 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार व अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात भी कहा. लालू प्रसाद ने मीसा भारती की जीत का दावा किया. रोड शो में बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे थे.

लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद. (ETV Bharat)


गद्दीनशीं से मांगा आशीर्वादः लालू यादव फुलवारी शरीफ स्थित खानकाह भी पहुंचे. गद्दीनशीं से आशीर्वाद लिया. मीसा भारती के लिए समर्थन मांगे. इसके बाद लालू यादव फुलवारी शरीफ की गलियों में घूमते हुए नजर आए. लालू प्रसाद यादव के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी और फुलवारी शरीफ के पूर्व विधायक श्याम रजक भी उनके गाड़ी में बैठे थे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव, जगह-जगह रुक कर लोगों से राजद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते रहे. लोगों ने भी फूल-माला से लालू प्रसाद का स्वागत किया.

दो बार से जीत रहे हैं रामकृपाल यादवः लालू प्रसाद यादव फुलवारी शरीफ में गाड़ी से नीचे उतरकर इमारते शरिया गये. वहां खजूर खाया. कई जगहों पर जूस और पानी की व्यवस्था कार्यकर्ताओं ने उनके लिए किया था. लालू प्रसाद मीसा भारती को जीताने के लिए मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि मीसा भारती लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में रामकृपाल यादव से पराजित हो चुकी है.

"महागठबंधन की इस बार जीत हो रही है. पाटलिपुत्र लोक सभा सीट से इस बार मीसा भारती भारी बहुमत से जीत प्राप्त करेगी. जनता ने मन बना लिया है."- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

इसे भी पढ़ेंः धनरूआ में राबड़ी देवी ने किया रोड शो, बेटी मीसा के लिए मांगा वोट, चांदी का मुकुट पहनाकर लोगों ने किया स्वागत - Rabri Devi

इसे भी पढ़ेंः 'मोहम्मद लालू प्रसाद यादव भी बन जाएं फिर भी फायदा नहीं होगा' सम्राट चौधरी का आरजेडी सुप्रीमो पर तंज - Samrat Choudhary Attacks Lalu

पटना: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होना है. प्रचार प्रसार अंतिम चरण में पहुंच चुका है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार 29 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार व अपनी बेटी मीसा भारती के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं से मुलाकात भी कहा. लालू प्रसाद ने मीसा भारती की जीत का दावा किया. रोड शो में बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे थे.

लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद. (ETV Bharat)


गद्दीनशीं से मांगा आशीर्वादः लालू यादव फुलवारी शरीफ स्थित खानकाह भी पहुंचे. गद्दीनशीं से आशीर्वाद लिया. मीसा भारती के लिए समर्थन मांगे. इसके बाद लालू यादव फुलवारी शरीफ की गलियों में घूमते हुए नजर आए. लालू प्रसाद यादव के साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी और फुलवारी शरीफ के पूर्व विधायक श्याम रजक भी उनके गाड़ी में बैठे थे. इस दौरान लालू प्रसाद यादव, जगह-जगह रुक कर लोगों से राजद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते रहे. लोगों ने भी फूल-माला से लालू प्रसाद का स्वागत किया.

दो बार से जीत रहे हैं रामकृपाल यादवः लालू प्रसाद यादव फुलवारी शरीफ में गाड़ी से नीचे उतरकर इमारते शरिया गये. वहां खजूर खाया. कई जगहों पर जूस और पानी की व्यवस्था कार्यकर्ताओं ने उनके लिए किया था. लालू प्रसाद मीसा भारती को जीताने के लिए मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि मीसा भारती लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में रामकृपाल यादव से पराजित हो चुकी है.

"महागठबंधन की इस बार जीत हो रही है. पाटलिपुत्र लोक सभा सीट से इस बार मीसा भारती भारी बहुमत से जीत प्राप्त करेगी. जनता ने मन बना लिया है."- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

इसे भी पढ़ेंः धनरूआ में राबड़ी देवी ने किया रोड शो, बेटी मीसा के लिए मांगा वोट, चांदी का मुकुट पहनाकर लोगों ने किया स्वागत - Rabri Devi

इसे भी पढ़ेंः 'मोहम्मद लालू प्रसाद यादव भी बन जाएं फिर भी फायदा नहीं होगा' सम्राट चौधरी का आरजेडी सुप्रीमो पर तंज - Samrat Choudhary Attacks Lalu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.