पटना: जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि पूरे देश और दुनिया में लालू परिवार की पहचान भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीतिक पोषक के रूप में है. इन्होंने 15 सालों के सत्ता का दुरुपयोग सिर्फ अवैध तरीके से धन उगाही और अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने में किया है.
लालू-राबड़ी शासन काल की चर्चा नहीं करतेः उमेश कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में राजद की स्थिति यह है कि इनके नेतागण जनता के बीच जाकर लालू-राबड़ी के 15 सालों के शासनकाल की चर्चा करने से भी घबराते हैं. बीते दिनों तेजस्वी प्रसाद यादव यात्रा पर निकले थे, पूरे यात्रा के दौरान उनकी ओर से 17 महीनों की खूब चर्चा की गई. नीतीश कुमार के कामों को अपना बताने का असफल प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने अपने माता-पिता के कार्यकाल की एक भी उपलब्धि जनता के बीच रखने का हिम्मत नहीं जुटाया.
"देश की विपक्षी पार्टियां भी हमारे गठबंधन के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का एक भी आरोप लगाने का साहस नहीं कर सकती है. हमारे शीर्ष नेताओं की बेदाग और निर्विवाद छवि एनडीए गठबंधन की सबसे बड़ी पूंजी और ताकत है. भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे राजनीतिक दलों पर देश व प्रदेश की जनता अब भरोसा नहीं जताएगी."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
सत्ता को जनसेवा का साधन बनायाः उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों की सोच बेहद सीमित और संकीर्ण है, वे कभी अपने परिवार के इतर किसी का हित नहीं सोच सकते हैं. उनकी प्राथमिकता पहले से तय है कि सत्ता मिलने के बाद उन्हें अपने खजाने को भरना है. जबकि एनडीए सरकार का ट्रैक रिकाॅर्ड कहता है कि हमने सत्ता को मेवा का नहीं बल्कि जनसेवा का साधन बनाया है. जनता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सरकार की योजनाओं में प्रदर्शित होते हैं.
इसे भी पढ़ेंः '2 मार्च को सब पटना पहुंच जाइये, 3 मार्च को लालू जी बात करेंगे', तेजस्वी की बात सुन झूम उठी भीड़
इसे भी पढ़ेंः जन विश्वास यात्रा लेकर तेजस्वी पहुंचे औरंगाबाद, कहा- 'युवाओं को नौकरी देना पहली प्राथमिकता'
इसे भी पढ़ेंः 'यात्रा में आने वाले लोग, वोट नहीं होते'- तेजस्वी यादव की विश्वास यात्रा में उमड़ी भीड़ पर बोले जदयू नेता