ETV Bharat / state

RJD के गठबंधन पर नीतीश ने सफाई क्यों दी? पत्रकारों पर भड़क उठे अशोक चौधरी, ललन सिंह ने कहा- CM ने गलती स्वीकारी - Nitish Kumar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 1:25 PM IST

Bihar Politics: भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह तीसरी बार आरजेडी के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे लेकिन जेडीयू नेताओं के लिए जवाब देते नहीं बन रहा है. ललन सिंह ने कहा कि सीएम ने अपनी गलती स्वीकार की है, इसे सफाई नहीं समझा जाए. वहीं अशोक चौधरी तो पत्रकारों पर ही भड़क गए.

Nitish Kumar
ललन सिंह और अशोक चौधरी (ETV Bharat)
जेडीयू नेता ललन सिंह और अशोक चौधरी के बयान (ETV Bharat)

पटना: जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई है, तब से सीएम के पाला बदलने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है. हालांकि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वह पहले दो बार गलती कर चुके हैं, अब तीसरी बार आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. सीएम की सफाई पर आरजेडी नेता हमलावर हैं. वहीं जेडीयू के नेताओं का कहना है कि सीएम ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, लिहाजा इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है.

'सीएम ने सफाई नहीं गलती स्वीकारी': केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा है, वह सच कहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दो बार गलती हुई है. मुख्यमंत्री ने अपनी गलती स्वीकारी है, इसका मतलब यह नहीं होता है कि उन्होंने कहीं कोई सफाई दी है. जो सच्चाई है, वह सभी के सामने अक्सर रखते रहते हैं.

"मुख्यमंत्री जी सफाई कहां दे रहे हैं. दो बार गए उनके (आरजेडी) साथ. गलती हुई, उन्होंने कहा. गलती स्वीकार करना सफाई देना नहीं होता है. रोहिणी आचार्य की बात पर हमलोग प्रतिक्रिया देना सही नहीं समझते."- ललन सिंह, जेडीयू नेता सह केंद्रीय मंत्री

तेजस्वी-रोहिणी पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया: सीएम को लेकर रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर ललन सिंह ने कहा कि उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी बातों को हमलोग गंभीरता से नहीं लेते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर कहा कि तेजस्वी चाहे कितनी भी यात्रा कर लें लेकिन परिणाम शून्य ही होने वाला है.

पत्रकारों पर भड़के अशोक चौधरी: वहीं, नीतीश कुमार की सफाई से जुड़े सवाल को सुनते ही मंत्री अशोक चौधरी भड़क गए. पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि क्या आपलोगों के पास कोई काम नहीं बचा है. जब सीएम ने सब कुछ बता ही दिया है तो फिर यह सवाल कहां से उठता है? उन्होंने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद के लोगों को अपने विधायकों के टूटने का डर है, इसीलिए वे कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं.

"आपलोग के पास कोई काम नहीं है. फुर्सत में हैं, कोई न्यूज नहीं है. नीतीश जी बोल चुके हैं तो बार-बार उसी न्यूज को काहे चलाते हैं. राजद से पूछिये, इसमें जेडीयू से क्या पूछते हैं. वो तो अपना विधायक बचाना चाहते हैं."- अशोक चौधरी, जेडीयू नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:

कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar

'तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे..' नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य ? - Rohini Acharya

'इधर-उधर नहीं जाना.. यही बोलकर तो आते-जाते रहते हैं', CM नीतीश पर अखिलेश प्रसाद सिंह का तंज - Akhilesh Prasad Singh

अचानक 8 महीने बाद नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, जानें क्या रही वजह? - Tejashwi Meet Nitish Kumar

जेडीयू नेता ललन सिंह और अशोक चौधरी के बयान (ETV Bharat)

पटना: जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई है, तब से सीएम के पाला बदलने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है. हालांकि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वह पहले दो बार गलती कर चुके हैं, अब तीसरी बार आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. सीएम की सफाई पर आरजेडी नेता हमलावर हैं. वहीं जेडीयू के नेताओं का कहना है कि सीएम ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, लिहाजा इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है.

'सीएम ने सफाई नहीं गलती स्वीकारी': केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा है, वह सच कहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दो बार गलती हुई है. मुख्यमंत्री ने अपनी गलती स्वीकारी है, इसका मतलब यह नहीं होता है कि उन्होंने कहीं कोई सफाई दी है. जो सच्चाई है, वह सभी के सामने अक्सर रखते रहते हैं.

"मुख्यमंत्री जी सफाई कहां दे रहे हैं. दो बार गए उनके (आरजेडी) साथ. गलती हुई, उन्होंने कहा. गलती स्वीकार करना सफाई देना नहीं होता है. रोहिणी आचार्य की बात पर हमलोग प्रतिक्रिया देना सही नहीं समझते."- ललन सिंह, जेडीयू नेता सह केंद्रीय मंत्री

तेजस्वी-रोहिणी पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया: सीएम को लेकर रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर ललन सिंह ने कहा कि उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी बातों को हमलोग गंभीरता से नहीं लेते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर कहा कि तेजस्वी चाहे कितनी भी यात्रा कर लें लेकिन परिणाम शून्य ही होने वाला है.

पत्रकारों पर भड़के अशोक चौधरी: वहीं, नीतीश कुमार की सफाई से जुड़े सवाल को सुनते ही मंत्री अशोक चौधरी भड़क गए. पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि क्या आपलोगों के पास कोई काम नहीं बचा है. जब सीएम ने सब कुछ बता ही दिया है तो फिर यह सवाल कहां से उठता है? उन्होंने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद के लोगों को अपने विधायकों के टूटने का डर है, इसीलिए वे कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं.

"आपलोग के पास कोई काम नहीं है. फुर्सत में हैं, कोई न्यूज नहीं है. नीतीश जी बोल चुके हैं तो बार-बार उसी न्यूज को काहे चलाते हैं. राजद से पूछिये, इसमें जेडीयू से क्या पूछते हैं. वो तो अपना विधायक बचाना चाहते हैं."- अशोक चौधरी, जेडीयू नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:

कयासों के बाजार पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम, कहा- 'बीच में दो बार गलती हुई, मैं इधर-उधर हुआ लेकिन अब..' - CM Nitish Kumar

'तेरे' नाम का ही सिंदूर लगाएंगे..' नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं रोहिणी आचार्य ? - Rohini Acharya

'इधर-उधर नहीं जाना.. यही बोलकर तो आते-जाते रहते हैं', CM नीतीश पर अखिलेश प्रसाद सिंह का तंज - Akhilesh Prasad Singh

अचानक 8 महीने बाद नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, जानें क्या रही वजह? - Tejashwi Meet Nitish Kumar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.