लातेहारः जिले के जगतारणपुर गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस महायज्ञ में प्रतिदिन लगभग 10 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महायज्ञ में पूज्य संत सदानंद रामानुज श्री वैष्णव जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है. इधर, महायज्ञ को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
जगतारनपुर गांव में महायज्ञ का किया गया है आयोजनः दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जगतारनपुर गांव के बाजार स्थित मैदान में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जहां परम पूज्य संत सदानंद रामानुज श्री वैष्णव जी महाराज के निर्देशन में महायज्ञ किया जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए किया जा रहा भंडारा का आयोजनः यज्ञ के मुख्य आचार्य वृंदावन के दामोदर पांडेय ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में भाग लेना किसी भी मनुष्य के जीवन के लिए कल्याणकारी होता है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सिर्फ नारायण ही एक ऐसे हैं, जो संपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का उद्देश्य विश्व कल्याण है. वहीं महायज्ञ समिति के संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि महायज्ञ में उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति के द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है. भंडारे में प्रतिदिन कम से कम 10 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि महायज्ञ एक फरवरी तक चलेगा. एक फरवरी को विशाल भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन होना है.
संसार में भगवान ही एकमात्र सत्य- श्री वैष्णव जी महाराजः इधर, इस अवसर पर परम पूज्य संत सदानंद रामानुज श्री वैष्णव जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है. जिसका रसपान करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस मौके पर श्री वैष्णव जी महाराज ने कहा कि जहां भागवत कथा होती है, वहां भगवान खुद ही चले आते हैं. भगवान ने भी कहा है कि जिस प्रकार गाय के पीछे-पीछे बछड़ा चला आता है, इस प्रकार भागवत कथा के पीछे-पीछे मैं भी चला आता हूं. उन्होंने कहा कि पूरे संसार में सिर्फ भगवान ही सत्य हैं. सत्य का मतलब होता है कि जिसका अंत न हो. और जो नष्ट हो जाता है वह असत्य है. ईश्वर कभी नष्ट नहीं हो सकते, इसलिए वही एकमात्र सत्य हैं.
श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ः श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं. स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम, पूर्व विधायक प्रकाश राम, पलामू के बड़े व्यवसायी और समाजसेवी रामदास साहू समेत कई लोग महायज्ञ में पहुंच रहे हैं. महायज्ञ के संचालन में समिति के कुंदन प्रसाद, कपिल प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, शिवशंभू प्रसाद, नीरज सिंह समेत पूरे गांव के लोग लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
मार्गदर्शन और मेहनत का कमाल, बंजर भूमि पर उगे स्ट्रॉबेरी के फूल!
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ लातेहार, कहीं सुंदरकांड तो कहीं निकाली गई शोभायात्रा
प्रवासी पक्षियों के कोलाहल से गुलजार हुआ लातेहार, वन विभाग ने शुरू की पक्षी गणना