लक्सर: हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों और सर्राफा व्यापारियों से हुई लूट की दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट के जैवर और कैश बरामद किया गया है.
लक्सर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बीती 18 मई को पंचेवली निवासी सर्राफा व्यापारी रोहित से तमंचों के बल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने लाखों की ज्वैलरी लूट ली थी. इसके दो दिन बाद ही बदमाशों ने रईसी क्षेत्र में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी गजेंद्र सिंह निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसके पास मौजूद नकदी से भरा बैग, टैब आदि लूट लिया था.
दोनों घटनाओं में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था. प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर उनकी देखरेख में टीम का गठन किया गया है. जांच के दौरान पुलिस को सुराग हाथ लगे. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपी शुभम, अंकुश निवासी खानपुर और मुकुल निवासी लक्सर को हिरासत में लिया.
एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों ने दोनों लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है. आरोपियों से लूटे गए 60 हजार रुपए की ज्वैलरी और 29 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ ही उनसे तीन तमंचे और कारतूस के अलावा लूट के सामान से खरीदी गई एक बाइक भी बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम बीकॉम पास है. जबकि अंकुश बाहरवीं और मुकुल दसवीं कक्षा पास है. शुभम फाइनेंस कंपनी में पहले काम कर चुका था. उसे कंपनी के कर्मचारियों के बारे में जानकारी थी. तीनों ने नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया. पूछताछ के बाद तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हत्यारों की तलाश में दिनभर दौड़ती रही नैनीताल पुलिस, 'शव' देख उड़े होश, हुआ बड़ा खुलासा