ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़े पांच नशा तस्कर, अंग्रेजी वाइन के साथ कच्ची शराब बरामद

Laksar drug smuggler arrested, Drug free uttarakhand उत्तराखंड सरकार के 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने के अभियान में नशा तस्कर रोड़ा बने हुए हैं. आए दिन बड़ी संख्या में नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे हैं, लेकिन सिलसिला रुक नहीं रहा है. लक्सर पुलिस ने इसी क्रम में पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में कच्ची और अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

Laksar drug smuggler
लक्सर शराब तस्करी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 8:40 AM IST

लक्सर: आगामी होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस संदिग्धों और नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्व बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के पास से पुलिस ने कुल 50 लीटर कच्ची शराब और 104 अवैध देशी शराब के पौव्वे बरामद किये हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए अलग अलग टीम गठित कर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें गठित टीमों द्वारा क्षेत्र से पांच अभियुक्तों सोनू कुमार उर्फ टीनू पुत्र पुन्ना सिह, रामकुमार पुत्र महेन्द्र, देवेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र बेनी प्रसाद, लोकेश उर्फ पुन्ना पुत्र मोहर सिह और ओमकार पुत्र मनोज को शराब तस्करी करने पर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से 104 पौव्वे देशी शराब के और 50 लीटर लीटर कच्ची शराब बरामद की है. अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही हमारी टीम ने बसेड़ी से आलिब पुत्र इरफान को खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची व 1200 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसको भी विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के सयक्ष पेश किया है.

आपको बता दें कि होली का त्यौहार आने पर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. मोटे मुनाफे के लिए कच्ची शराब का व्यापार धड़ल्ले से कर रहे हैं. उन्हें इस बात से कोई परवाह नहीं है कि उनकी इस अवैध शराब से किसी की जान भी जा सकती है. कुछ समय पूर्व पथरी क्षेत्र में अवैध शराब पीने के कारण कई लोगों की जान चली गई थी. उसके बावजूद भी यह लोग अपने मुनाफे के चक्कर में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर रही है. एक दिन पूर्व भी पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर 55 लीटर शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं खानपुर पुलिस ने भी 10 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका का कहना है अवैध शराब के खिलाफ पुलिस टीम काम कर रही है. अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में पर पनपने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर में कच्ची शराब के दो तस्कर गिरफ्तार, 2000 लीटर लहन की नष्ट

लक्सर: आगामी होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस संदिग्धों और नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्व बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के पास से पुलिस ने कुल 50 लीटर कच्ची शराब और 104 अवैध देशी शराब के पौव्वे बरामद किये हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि होली के त्यौहार को देखते हुए अलग अलग टीम गठित कर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें गठित टीमों द्वारा क्षेत्र से पांच अभियुक्तों सोनू कुमार उर्फ टीनू पुत्र पुन्ना सिह, रामकुमार पुत्र महेन्द्र, देवेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र बेनी प्रसाद, लोकेश उर्फ पुन्ना पुत्र मोहर सिह और ओमकार पुत्र मनोज को शराब तस्करी करने पर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से 104 पौव्वे देशी शराब के और 50 लीटर लीटर कच्ची शराब बरामद की है. अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही हमारी टीम ने बसेड़ी से आलिब पुत्र इरफान को खाईबाड़ी करते हुए सट्टा पर्ची व 1200 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसको भी विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के सयक्ष पेश किया है.

आपको बता दें कि होली का त्यौहार आने पर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. मोटे मुनाफे के लिए कच्ची शराब का व्यापार धड़ल्ले से कर रहे हैं. उन्हें इस बात से कोई परवाह नहीं है कि उनकी इस अवैध शराब से किसी की जान भी जा सकती है. कुछ समय पूर्व पथरी क्षेत्र में अवैध शराब पीने के कारण कई लोगों की जान चली गई थी. उसके बावजूद भी यह लोग अपने मुनाफे के चक्कर में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हालांकि पुलिस समय-समय पर कार्रवाई कर रही है. एक दिन पूर्व भी पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला कर 55 लीटर शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं खानपुर पुलिस ने भी 10 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका का कहना है अवैध शराब के खिलाफ पुलिस टीम काम कर रही है. अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में पर पनपने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर में कच्ची शराब के दो तस्कर गिरफ्तार, 2000 लीटर लहन की नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.