धनबादः चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर सभी समानों पर हाथ साफ कर दिया है. स्कूटी, गहने और अन्य सामान चोर लेकर फरार हो गए हैं. लाखों की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है. हालांकि अब तक सही सही आकलन नहीं मिल सका है कि आखिर कुल कितने की चोरी हुई है. घर के मालिक के पहुंचने के बाद ही चोरी की गई संपत्ति का आकलन हो सकेगा. घटना की जानकारी गृह स्वामी को फोन पर दी गई है. पड़ोसियों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है.
सदर थाना क्षेत्र के चीरागोड़ा स्थित जागृति मंदिर के समीप चोरों ने एक बंद घर को अपना निशाना बनाया है. धनबाद कोर्ट के वकील राजेश कुमार कुशवाहा अपने परिवार के संग अपने गांव बिहार शरीफ नवादा गए हुए थे. बीती रात चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर कई सामान लेकर फरार हो गए हैं. सुबह होने के बाद पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई. पड़ोसी श्याम सुंदर ने बताया कि सुबह अखबार देने वाले ने बताया कि राजेश कुमार कुशवाहा के घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंचने के बाद देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है.
घटना की जानकारी फोन पर राजेश कुमार कुशवाहा को दी गई है. उन्होंने बताया कि घर में स्कूटी थी, वह भी चोर ले गए हैं. इसके अलावे घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. चोरी कितने की हुई है,यह आकलन कर पाना अभी मुश्किल है. राजेश कुशवाहा के पहुंचने के बाद ही चोरी हुई संपत्ति का सही आकलन किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः
रामगढ़ में युवक से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर फरार
पुलिस जवान के घर हुई चोरी, लाखों के जेवर और नगद ले भागे चोर
पाकुड़ में दो फ्लैट में चोरी, कैश सहित हजारों का सामान ले भागे चोर