ETV Bharat / state

पाली के काली मंदिर से मुकुट छत्र समेत लाखों की चोरी, डॉग स्क्वायड मौके पर

कोरबा जिले के पाली स्थित काली मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर चांदी के छत्र मुकुट और आभूषणों सहित दान पेटी पार कर दिया है.

Korba crime news
पाली के काली मंदिर में चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

कोरबा : नगर पंचायत पाली के काली मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी के छत्र, मुकुट और अन्य आभूषणों सहित दान पेटी चोरी किया है. सूचना मिलने पर पाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पाली थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बीती रात हुई चोरी की घटना : नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 1 मादन रोड मुख्य मार्ग स्थित राज कालिका मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुजारी पंडित प्रमोद तिवारी हर रोज की तरह रात 9 बजे मंदिर बंद कर घर चले गए थे. मंगलवार सुबह जब पूजा अर्चना के लिए पंडित मंदिर पहुंचे. मुख्य दरवाजा खोल कर अंदर गए तो गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था. पास में एक त्रिशूल पड़ा हुआ मिला. माता काली की प्रतिमा और अन्य देवी देवताओं के छत्र मुकुट, अन्य आभूषण सहित मंदिर का दान पेटी गायब था. उन्होंने फौरन मंदिर के मुख्य संचालक राजेंद्र गुप्ता और पाली पुलिस को चोरी की सूचना दी.

डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

लगभग 2 लाख रुपये की चोरी हुई है. बीती रात मंदिर में ताला लगाकर गया था. सुबह आया तब ताला टूटा हुआ मिला. मुकुट, छत्र और अन्य भूषण गायब हैं. मंदिर से कुछ दूरी पर खाली दान पेटी मिली है. सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस की टीम भी मौके पर है. जांच पड़ताल चल रही है. : पंडित प्रमोद तिवारी, पुजारी, राज कालिका मंदिर, पाली

पाली के काली मंदिर में चोरी : काली मंदिर में चोरी की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. तकरीबन 2 लाख रुपए की चोरी का अनुमान है. मंदिर में चोरी की घटना को देखते हुए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था. इस स्पाई डॉग बाघा की मदद से खेत में फेंके गए दान पेटी को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, चोरों की तलाश अभी भी जारी है. पाली थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

काली मंदिर के पुजारी ने पाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 और 19 की दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर के द्वारा पाली के काली मंदिर का दरवाजा तोड़कर आभूषण, जिसमें काली माता, बजरंगबली और भैरव के छत्र शामिल हैं और दान पेटी से रकम चोरी की गई है. सूचना मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जी रही है. : यूबीएस चौहान, एएसपी, कोरबा


पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल : मंदिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने मंदिर का मुआयना किया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. कुछ घंटे बाद डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान खोजी डॉग ने मंदिर के पीछे कुछ दूरी पर घनी झाड़ियों में दान पेटी को खोज निकाला, जो खुला हुआ था. उसमें से दान की रकम गायब थी. फिलहाल घटना स्थल से यही सुराग मिला है. पाली पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है.

प्रकृति प्रेमियों को पसंद आ रहा बारनवापारा अभयारण्य, तीन नए गेटों से जंगल सफारी की शुरूआत
गाइडलाइन दर पर संपत्ति रजिस्ट्री कराने से कितना होगा नफा नुकसान, जानिए
बलरामपुर में कार और पिकअप भिड़े, हॉस्टल अधीक्षक की दर्दनाक मौत

कोरबा : नगर पंचायत पाली के काली मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी के छत्र, मुकुट और अन्य आभूषणों सहित दान पेटी चोरी किया है. सूचना मिलने पर पाली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पाली थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बीती रात हुई चोरी की घटना : नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 1 मादन रोड मुख्य मार्ग स्थित राज कालिका मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुजारी पंडित प्रमोद तिवारी हर रोज की तरह रात 9 बजे मंदिर बंद कर घर चले गए थे. मंगलवार सुबह जब पूजा अर्चना के लिए पंडित मंदिर पहुंचे. मुख्य दरवाजा खोल कर अंदर गए तो गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था. पास में एक त्रिशूल पड़ा हुआ मिला. माता काली की प्रतिमा और अन्य देवी देवताओं के छत्र मुकुट, अन्य आभूषण सहित मंदिर का दान पेटी गायब था. उन्होंने फौरन मंदिर के मुख्य संचालक राजेंद्र गुप्ता और पाली पुलिस को चोरी की सूचना दी.

डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

लगभग 2 लाख रुपये की चोरी हुई है. बीती रात मंदिर में ताला लगाकर गया था. सुबह आया तब ताला टूटा हुआ मिला. मुकुट, छत्र और अन्य भूषण गायब हैं. मंदिर से कुछ दूरी पर खाली दान पेटी मिली है. सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस की टीम भी मौके पर है. जांच पड़ताल चल रही है. : पंडित प्रमोद तिवारी, पुजारी, राज कालिका मंदिर, पाली

पाली के काली मंदिर में चोरी : काली मंदिर में चोरी की खबर लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. तकरीबन 2 लाख रुपए की चोरी का अनुमान है. मंदिर में चोरी की घटना को देखते हुए डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया था. इस स्पाई डॉग बाघा की मदद से खेत में फेंके गए दान पेटी को बरामद कर लिया गया है. हालांकि, चोरों की तलाश अभी भी जारी है. पाली थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

काली मंदिर के पुजारी ने पाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 और 19 की दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर के द्वारा पाली के काली मंदिर का दरवाजा तोड़कर आभूषण, जिसमें काली माता, बजरंगबली और भैरव के छत्र शामिल हैं और दान पेटी से रकम चोरी की गई है. सूचना मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जी रही है. : यूबीएस चौहान, एएसपी, कोरबा


पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल : मंदिर से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने मंदिर का मुआयना किया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. कुछ घंटे बाद डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान खोजी डॉग ने मंदिर के पीछे कुछ दूरी पर घनी झाड़ियों में दान पेटी को खोज निकाला, जो खुला हुआ था. उसमें से दान की रकम गायब थी. फिलहाल घटना स्थल से यही सुराग मिला है. पाली पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है.

प्रकृति प्रेमियों को पसंद आ रहा बारनवापारा अभयारण्य, तीन नए गेटों से जंगल सफारी की शुरूआत
गाइडलाइन दर पर संपत्ति रजिस्ट्री कराने से कितना होगा नफा नुकसान, जानिए
बलरामपुर में कार और पिकअप भिड़े, हॉस्टल अधीक्षक की दर्दनाक मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.