लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्र में हमेशा भूस्खलन और हिमखंड गिरने का खतरा बना रहता है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है. एक बार से लाहौल स्पीति में अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में पहाड़ी से हिमखंड गिरने की घटना सामने आया है. वहीं, हिमखंड गिरने की वजह से चंद्रा नदी के बहाव में अवरोध पैदा हो गया है. जिसे देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
जिला लाहौल स्पीति में अब मौसम खुलने के बाद हिमखंड के गिरने का खतरा काफी बढ़ गया है. आज अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में पहाड़ी से अचानक भारी हिमखंड नीचे जा गिरा. जिसके चलत चंद्रा नदी का बहाव पूरी तरह से रुक गया है. वहीं, लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों को चेतावनी जारी की है कि वह नदी किनारे का रुख बिल्कुल भी ना करें. इसके अलावा सैलानियों से आग्रह किया जा रहा है कि वह नदी किनारे बिल्कुल भी ना जाए. वरना कोई भी हादसा पेश आ सकता है.
जानकारी के अनुसार अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में पहाड़ी से अचानक भारी भरकम हिमखंड नीचे जा गिरा. जिसके चलते चंद्रा नदी का बहाव रुक गया है. हालांकि इन दिनों नदी में पानी काफी कम है, लेकिन हिमखंड के टूटने से बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो सकती है. ऐसे में लाहौल पुलिस की टीम नदी किनारे दौरा कर रही है और ग्रामीणों को भी लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी किनारे नहीं जाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ताकि वे नदी किनारे रुख ना करें.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि लाहौल घाटी की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य है. हिमखंड गिरने से चंद्रा नदी का बहाव रुक गया है और ऐसे में ग्रामीणों से भी आग्रह किया जा रहा है कि वह नदी किनारे रुख ना करें.
ये भी पढ़ें: लाहौल में बर्फबारी और कुल्लू में बारिश शुरू, फलदार पेड़ों की सेटिंग होगी प्रभावित, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट