ETV Bharat / state

दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर फटा बादल, 2 पुल सहित सड़क को हुआ नुकसान - Lahaul Spiti Cloudburst

Cloudburst on Darcha Shinkula in Lahaul Spiti: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर बादल फटा है. बादल फटने से आई बाढ़ में 2 पुल सहित सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश की वजह से दारचा शिंकुला रोड बंद है. पढ़िए पूरी खबर...

दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर फटा बादल
दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर फटा बादल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 3:43 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ रही है. बीते बुधवार को जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा था. जिसमें 47 लोग लापता हो गए और 6 लोगों की हो गई. वहीं, बीते दिन स्पीति घाटी के सगनम में बादल फटने से आई बाढ़ में एक महिला बह गई. वहीं, अब अब लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा है. बादल फटने से आई बाढ़ में 2 पुल और सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है.

जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में जहां बीती रात सगनम गांव में बादल फटा था. वहीं, अब लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा है. बादल फटने से दारचा शिंकुला रोड बंद हो गया है, जिसकी वजह से जांसकर जाने वाले लोगों की आवाजाही भी यहां पर रुक गई है. वहीं, बादल फटने के चलते एक निर्माणाधीन पुल और दूसरा पुराना पुल बाढ़ की चपेट में आ गया. ऐसे में दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है.

बादल फटने की सूचना मिलते ही बीआरओ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाढ़ के कारण क्षति काफी अधिक हुई है. ऐसे में चार दिन से अधिक का समय इस सड़क मार्ग को बहाल करने में लग सकता है. बीती रात स्पीति घाटी के सगनम में बादल फटने से एक महिला की मौत हुई थी. महिला के शव को अब बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान जंगमो (55) पत्नी पदम दुर्जे के रूप में हुई है, जो सगनम गांव की रहने वाली थी.

जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें और दारचा से शिंकुला सड़क का उपयोग तब तक न करें, जब तक इसे उपयोग के लिए सुरक्षित घोषित न कर दिया जाए. वही, एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा, "दारचा-शिंकुला मार्ग बादल फटने के कारण बंद हो गया है".

ये भी पढ़ें: मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश: शिमला, कुल्लू, मंडी में रेस्क्यू जारी, अब तक 6 की मौत और 47 लापता

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ रही है. बीते बुधवार को जिला कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटा था. जिसमें 47 लोग लापता हो गए और 6 लोगों की हो गई. वहीं, बीते दिन स्पीति घाटी के सगनम में बादल फटने से आई बाढ़ में एक महिला बह गई. वहीं, अब अब लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा है. बादल फटने से आई बाढ़ में 2 पुल और सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है.

जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में जहां बीती रात सगनम गांव में बादल फटा था. वहीं, अब लाहौल उपमंडल के दारचा शिंकुला रोड पर भी बादल फटा है. बादल फटने से दारचा शिंकुला रोड बंद हो गया है, जिसकी वजह से जांसकर जाने वाले लोगों की आवाजाही भी यहां पर रुक गई है. वहीं, बादल फटने के चलते एक निर्माणाधीन पुल और दूसरा पुराना पुल बाढ़ की चपेट में आ गया. ऐसे में दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है.

बादल फटने की सूचना मिलते ही बीआरओ के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाढ़ के कारण क्षति काफी अधिक हुई है. ऐसे में चार दिन से अधिक का समय इस सड़क मार्ग को बहाल करने में लग सकता है. बीती रात स्पीति घाटी के सगनम में बादल फटने से एक महिला की मौत हुई थी. महिला के शव को अब बरामद कर लिया गया है. मृतक की पहचान जंगमो (55) पत्नी पदम दुर्जे के रूप में हुई है, जो सगनम गांव की रहने वाली थी.

जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें और दारचा से शिंकुला सड़क का उपयोग तब तक न करें, जब तक इसे उपयोग के लिए सुरक्षित घोषित न कर दिया जाए. वही, एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने कहा, "दारचा-शिंकुला मार्ग बादल फटने के कारण बंद हो गया है".

ये भी पढ़ें: मलबे के ढेर में जिंदगी की तलाश: शिमला, कुल्लू, मंडी में रेस्क्यू जारी, अब तक 6 की मौत और 47 लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.