सरगुजा : अंबिकापुर के कुन्नी हाईस्कूल के पीछे मां बेटी का शव मिला है.पुलिस के मुताबिक जिस महिला का शव मिला है उसका अपने पति के साथ न्यायालय में केस चल रहा था. महिला का पति भी शिक्षक है.
पति पत्नी का विवाद आया सामने : बताया जा रहा है कि जिस स्कूल के पीछे महिला और उसकी बेटी का शव मिला है,वहां महिला का पति शिक्षक है. 5 तारीख को महिला अपनी बच्ची के साथ पति के स्कूल आई थी.जहां पति के साथ उसका विवाद हुआ. विवाद के बाद महिला का पति वहां से चला गया.लेकिन अगली सुबह महिला और बच्ची का शव स्कूल के पीछे मिला. एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि कुन्नी हाई स्कूल के शिक्षक संजय गुप्ता का अपनी पत्नी मीना गुप्ता से विवाद चल रहा था.गुरुवार को मीना अपनी बेटी को लेकर संजय के स्कूल गई थी. जहां दोनों का विवाद हुआ था.
स्कूल की छुट्टी होने पर पति वहां से चला गया. लेकिन मीना बेटी के साथ वहीं रुक गई गई थी. शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को पता चला कि मीना ने अपनी बेटी के साथ सुसाइड कर लिया है. कुन्नी पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही हैं- अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी
कहां की है घटना : मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी का है. जहां महिला ने अपनी बच्ची के साथ सुसाइड कर लिया है. कुन्नी हाई स्कूल के शिक्षक संजय गुप्ता की शादी 2017 में लखनपुर के गुमगा निवासी मीना गुप्ता के साथ हुई थी.दोनों की एक बच्ची हुई जिसका नाम आस्था था. लेकिन दो साल बाद पति पत्नी में अनबन हुई और विवाद में पति ने तलाक की अर्जी लगाई. इसके बाद मीना गुप्ता ने संजय गुप्ता सहित परिवारजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करा दिया. तलाक एवं दहेज प्रताड़ना दोनों प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है.इससे पहले की दोनों ही मामलों में फैसला आता, मीना ने आत्मघाती कदम उठा लिया.