उज्जैन। मध्यप्रदेश में महिला वोट बैंक को मजबूत कर सत्ता में आई बीजेपी नित नई घोषणाएं कर रही है. लाडली बहना योजना की अपार सफलता को देखते हुए इस रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त दिए गए. इस प्रकार रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 1450 रुपये मिले. इससे पहले राज्य सरकार ने लाडली बहनों को गैस सिलेंडर भी महज 450 रुपए में दिए जाने पर अमल किया है. अब राज्य सरकार ने लाडली बहनों के लिए आवास योजना भी शुरू करने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने नागदा में मनाया रक्षाबंधन
रक्षाबंधन को उज्जैन जिले के नागदा में पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बहनों से राखी बंधवाई. नागदा के पास स्थित बादीपुरा आजादपुरा में मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया. यहां पर बहनों ने सीएम को राखी बांधी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा "लाडली बहनों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी. हमारी सरकार चाहती है कि बहनें हमेशा मुस्कराती रहें." इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को आवासीय पट्टे दिए जाने की घोषणा की. डॉ.यादव ने कहा "बादीपुरा आजादपुरा की बहनों को आवास के लिए पट्टे दिए जाएंगे."
ALSO READ: मदरसों को लेकर मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई मध्य प्रदेश में नहीं होंगे ट्रांसफर, मोहन यादव कैबिनेट के कई बड़े फैसले, इसलिए टली ट्रांसफर पॉलिसी |
विधायक की मांग पर सीएम ने की घोषणा
बता दें कि इससे पहले स्थानीय विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने आजादपुर-बादीपुरा की बहनों को पट्टे देने की मांग की. उन्होंने सीएम को बताया कि अधिकांश बहनें झोपड़पट्टी में रहती हैं. विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता के बाद आजादपुरा में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर रक्षासूत्र बंधवाकर ऐतिहासिक काम किया है. यह क्षण कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष गेहलोत भी उपस्थित रहीं.