ETV Bharat / state

मथुरा के बरसाना में खेली गई लड्डूमार होली; लाडली जी मंदिर में धक्का-मुक्की, कई श्रद्धालु चोटिल - Laddu Mar Holi 2024

मथुरा के बरसाने में स्थित श्रीलाडली जी महाराज मंदिर में लड्डूमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. देश विदेश से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु ने होली का अद्भुत आनंद लिया. बरसाना में लाडली जी मंदिर में धक्का-मुक्की हुई. इसमें कई श्रद्धालु चोटिल हो गये. वहीं वाराणसी में भी होली को लेकर हो रहे प्रोग्राम में भी भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ जैसे हालात हो गये.

Laddu rained heavily in Barsana
बरसाना में जमकर बरसे लड्डू
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 8:24 PM IST

लठमार होली से पहले लड्डूमार होली

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के श्रीलाडली जी महाराज मंदिर में रविवार को लड्डूमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया. बरसाना मंदिर परिसर में नंदगांव और बरसाना गोस्वामी समाज के लोगों ने समाज गायन किया. और लठमार होली का निमंत्रण स्वीकार होने के बाद मंदिर परिसर में लड्डू बरसाए गए. ओर अगले दिन बरसाना की रंगीली गलियों में लठमार होली खेली जाएगी. लठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

राधारानी की जन्मस्थली में लड्डूमार होली: पूरे ब्रज में होली की खुमारी छाई हुई है. हर तरफ होली के रंग में रंगे श्रद्धालु रसिया गीतों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. रविवार को श्रीलाडली जी महाराज राधा रानी मंदिर में शाम चार बजे नंदगाव के लोग पहुंचे और मंदिर परिसर में बरसाना ओर नंदगाव समाज के लोगों ने समाज गायन किया. और निमंत्रण स्वीकार होने के बाद एक दूसरे को बधाई दी. उसके बाद बूंदी के लड्डू पूरे मंदिर परिसर में लुटाए गए. प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. अगले दिन बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी.

ब्रज में 40 दिनों तक होली: ब्रज में पूरे 40 दिनों तक होली खेली जाती है. बसंत पंचमी के दिन से मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत हो जाती है. रविवार को राधारानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डूमार होली खेली गई. लड्डूमार होली को लेकर बरसाना में कई क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार किए गए. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर लड्डू की बौछार की गई.

द्वापर युग से चल रही परंपरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डूमार होली भव्यता के साथ खेली जाती है. नंदगांव के ग्वाला कृष्ण रूपी भेष में बरसाना पहुंचते हैं. और राधा रानी मंदिर में जाकर राधा रानी जी को होली खेलने के लिए निमंत्रण दिया जाता है. मंदिर सेवायतों की अनुमति मिलने के बाद होली का निमंत्रण स्वीकार कर लिया जाता है. और श्रद्धालुओं को बूंदी के लड्डू लुटाए जाते हैं. द्वापर युग से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है.

होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: बरसाना में होली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बरसाना क्षेत्र को पांच जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है. परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर, 5 ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए हैं.इसके साथ ही पांच एएसपी, पंद्रह सीओ, बारह थाना प्रभारी, पचास सब इंस्पेक्टर, सात महिला सब इंस्पेक्टर, 650 कांस्टेबल, पचास महिला कांस्टेबल, चार पीएसी कंपनी और चार दमकल की गाड़ियां तैनात की गई है.

बरसाना के लाडली जी मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु चोटिल: रविवार दोपहर बरसाना के लाडली जी मंदिर में भगदड़ मचने की सूचना मिली. बताया गया कि इसमें कई श्रद्धालु चोटिल हो गये. रविवार को महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा थी. शाम 4:00 बजे मंदिर परिसर का गेट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. तब भीड़ अनकंट्रोल हो चुकी थी. भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं फेल हो गईं. मंदिर परिसर के गेट के पास धक्का मुक्की शुरू हो गयी.

इसके चलते कुछ श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों को जमीन पर गिरे श्रद्धालुओं को एकांत स्थान पर बिठाया. बताया जा रहा है कि गेट के पास धक्का मुक्की होने के कारण 6 श्रद्धालु चोटिल हो गए. एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि भीड़ ज्यादा थी. भगदड़ होने की बात अफवाह है. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गयी है कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं दर्शन के दौरान विशेष एहतियात बरतें.

विवार को लंका थाना क्षेत्र में सुन्दरपुर नरिया के लॉन में होली समारोह हो रहा था.
वाराणसी में होली पार्टी के दौरान भगदड़ होने से लोगों को परेशानी

वाराणसी में होली पार्टी के दौरान भगदड़: रविवार को लंका थाना क्षेत्र में सुन्दरपुर नरिया के लॉन में होली समारोह हो रहा था. इस दौरान वहां भगदड़ की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहंची और कार्यक्रम को बंद करवा दिया. इस प्रोग्राम के लिए लोगों से प्रति व्यक्ति 99 रुपये भी लिए थे. भीड़ ज्यादा हो गयी कि कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. वहां पर भगदड़ जैसे हालात होने की जानकारी मिली तो लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंच गये. उन्होंने प्रोग्राम को तुरंत बंद करवा दिया. आयोजकों ने इस प्रोग्राम के लिए अनुमति नहीं ली थी।

वाराणसी में होली पार्टी के दौरान भगदड़:
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे

यह भी पढ़ें :अयोध्या में इकबाल अंसारी ने साधु-संतों के साथ खेली होली, बोले- रामलला के विराजमान होने की मुझे भी खुशी

लठमार होली से पहले लड्डूमार होली

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के श्रीलाडली जी महाराज मंदिर में रविवार को लड्डूमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. देश विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने होली का अद्भुत आनंद लिया. बरसाना मंदिर परिसर में नंदगांव और बरसाना गोस्वामी समाज के लोगों ने समाज गायन किया. और लठमार होली का निमंत्रण स्वीकार होने के बाद मंदिर परिसर में लड्डू बरसाए गए. ओर अगले दिन बरसाना की रंगीली गलियों में लठमार होली खेली जाएगी. लठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

राधारानी की जन्मस्थली में लड्डूमार होली: पूरे ब्रज में होली की खुमारी छाई हुई है. हर तरफ होली के रंग में रंगे श्रद्धालु रसिया गीतों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. रविवार को श्रीलाडली जी महाराज राधा रानी मंदिर में शाम चार बजे नंदगाव के लोग पहुंचे और मंदिर परिसर में बरसाना ओर नंदगाव समाज के लोगों ने समाज गायन किया. और निमंत्रण स्वीकार होने के बाद एक दूसरे को बधाई दी. उसके बाद बूंदी के लड्डू पूरे मंदिर परिसर में लुटाए गए. प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. अगले दिन बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी.

ब्रज में 40 दिनों तक होली: ब्रज में पूरे 40 दिनों तक होली खेली जाती है. बसंत पंचमी के दिन से मंदिरों में ठाकुर जी को गुलाल लगाकर होली की शुरुआत हो जाती है. रविवार को राधारानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डूमार होली खेली गई. लड्डूमार होली को लेकर बरसाना में कई क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार किए गए. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर लड्डू की बौछार की गई.

द्वापर युग से चल रही परंपरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डूमार होली भव्यता के साथ खेली जाती है. नंदगांव के ग्वाला कृष्ण रूपी भेष में बरसाना पहुंचते हैं. और राधा रानी मंदिर में जाकर राधा रानी जी को होली खेलने के लिए निमंत्रण दिया जाता है. मंदिर सेवायतों की अनुमति मिलने के बाद होली का निमंत्रण स्वीकार कर लिया जाता है. और श्रद्धालुओं को बूंदी के लड्डू लुटाए जाते हैं. द्वापर युग से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है.

होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: बरसाना में होली महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बरसाना क्षेत्र को पांच जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है. परिसर में 150 सीसीटीवी कैमरे, 10 वॉच टावर, 5 ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए हैं.इसके साथ ही पांच एएसपी, पंद्रह सीओ, बारह थाना प्रभारी, पचास सब इंस्पेक्टर, सात महिला सब इंस्पेक्टर, 650 कांस्टेबल, पचास महिला कांस्टेबल, चार पीएसी कंपनी और चार दमकल की गाड़ियां तैनात की गई है.

बरसाना के लाडली जी मंदिर में भगदड़, कई श्रद्धालु चोटिल: रविवार दोपहर बरसाना के लाडली जी मंदिर में भगदड़ मचने की सूचना मिली. बताया गया कि इसमें कई श्रद्धालु चोटिल हो गये. रविवार को महिला श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा थी. शाम 4:00 बजे मंदिर परिसर का गेट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. तब भीड़ अनकंट्रोल हो चुकी थी. भीड़ ज्यादा होने के कारण पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं फेल हो गईं. मंदिर परिसर के गेट के पास धक्का मुक्की शुरू हो गयी.

इसके चलते कुछ श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े. वहां मौजूद लोगों को जमीन पर गिरे श्रद्धालुओं को एकांत स्थान पर बिठाया. बताया जा रहा है कि गेट के पास धक्का मुक्की होने के कारण 6 श्रद्धालु चोटिल हो गए. एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि भीड़ ज्यादा थी. भगदड़ होने की बात अफवाह है. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गयी है कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं दर्शन के दौरान विशेष एहतियात बरतें.

विवार को लंका थाना क्षेत्र में सुन्दरपुर नरिया के लॉन में होली समारोह हो रहा था.
वाराणसी में होली पार्टी के दौरान भगदड़ होने से लोगों को परेशानी

वाराणसी में होली पार्टी के दौरान भगदड़: रविवार को लंका थाना क्षेत्र में सुन्दरपुर नरिया के लॉन में होली समारोह हो रहा था. इस दौरान वहां भगदड़ की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहंची और कार्यक्रम को बंद करवा दिया. इस प्रोग्राम के लिए लोगों से प्रति व्यक्ति 99 रुपये भी लिए थे. भीड़ ज्यादा हो गयी कि कई लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी. वहां पर भगदड़ जैसे हालात होने की जानकारी मिली तो लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंच गये. उन्होंने प्रोग्राम को तुरंत बंद करवा दिया. आयोजकों ने इस प्रोग्राम के लिए अनुमति नहीं ली थी।

वाराणसी में होली पार्टी के दौरान भगदड़:
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे

यह भी पढ़ें :अयोध्या में इकबाल अंसारी ने साधु-संतों के साथ खेली होली, बोले- रामलला के विराजमान होने की मुझे भी खुशी

Last Updated : Mar 17, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.