ETV Bharat / state

सफदरजंग अस्पताल में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट शुरू, महिलाओं के लिए बनेगा वरदान - LMU AT SAFDARJUNG HOSPITAL

-यूनिट से हर साल करीब 2000 नवजात को मिलेगा फायदा. -बेहतर पोषण देने में करेगा मदद.

लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट के उद्घाटन के मौके पर मौजूद डॉक्टर्स
लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट के उद्घाटन के मौके पर मौजूद डॉक्टर्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 9:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि दूध बैंक आज की आवश्यकता है और यह पहल भारत सरकार की नीति के अनुरूप है. इसमें हर नवजात यूनिट में दूध बैंक स्थापित करना अनिवार्य किया गया है. इस एलएमयू हर साल बाहर से आने वाले करीब 2000 नवजात लाभान्वित होंगे, जो सफदरजंग अस्पताल के Mother-NICU में भर्ती होते हैं. यह अस्पताल के लिए मील का पत्थर है.

वहीं विमेंस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रधान डॉ. गीतिका खन्ना ने इस पहल को लेकर कहा कि लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट नवजातों की मृत्यु दर और अस्वस्थता में काफी कमी आएगी. उधर बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रतन गुप्ता ने उद्घाटन के मौके पर सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया. उनके अलावा अस्पताल प्रशासन की डॉक्टर सुगंधा आर्या, Mother-NICU प्रमुख ने बताया कि भारत में हर साल 27 मिलियन बच्चों का जन्म होता है.

लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट का हुआ उद्घाटन
लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट का हुआ उद्घाटन (ETV Bharat)
यूनिट में मौजूद यंत्र
यूनिट में मौजूद उपकरण (ETV Bharat)

महिलाओं के लिए आशा की किरण: उन्होंने कहा कि लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट नवजातों को बेहतर पोषण देने में मदद करेगा. इस पहल से भारत में नवजात शिशु मृत्यु दर में महत्वपूर्ण सुधार होने की संभावना है. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. संदीप बंसल ने यह भी कहा कि लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट, महिलाओं के लिए आशा की किरण है. यह नवजात बच्चों की देखभाल के लिए नया मानक स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर, केजरीवाल से की ये मांग

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर के साथ बदसलूकी, IPS पर दबंगई का आरोप

बच्चों के लिए विशेष एंडोस्कोपी सेंटर वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बना सफदरजंग

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट (एलएमयू) उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि दूध बैंक आज की आवश्यकता है और यह पहल भारत सरकार की नीति के अनुरूप है. इसमें हर नवजात यूनिट में दूध बैंक स्थापित करना अनिवार्य किया गया है. इस एलएमयू हर साल बाहर से आने वाले करीब 2000 नवजात लाभान्वित होंगे, जो सफदरजंग अस्पताल के Mother-NICU में भर्ती होते हैं. यह अस्पताल के लिए मील का पत्थर है.

वहीं विमेंस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की प्रधान डॉ. गीतिका खन्ना ने इस पहल को लेकर कहा कि लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट नवजातों की मृत्यु दर और अस्वस्थता में काफी कमी आएगी. उधर बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रतन गुप्ता ने उद्घाटन के मौके पर सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया. उनके अलावा अस्पताल प्रशासन की डॉक्टर सुगंधा आर्या, Mother-NICU प्रमुख ने बताया कि भारत में हर साल 27 मिलियन बच्चों का जन्म होता है.

लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट का हुआ उद्घाटन
लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट का हुआ उद्घाटन (ETV Bharat)
यूनिट में मौजूद यंत्र
यूनिट में मौजूद उपकरण (ETV Bharat)

महिलाओं के लिए आशा की किरण: उन्होंने कहा कि लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट नवजातों को बेहतर पोषण देने में मदद करेगा. इस पहल से भारत में नवजात शिशु मृत्यु दर में महत्वपूर्ण सुधार होने की संभावना है. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. संदीप बंसल ने यह भी कहा कि लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट, महिलाओं के लिए आशा की किरण है. यह नवजात बच्चों की देखभाल के लिए नया मानक स्थापित करेगा.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर, केजरीवाल से की ये मांग

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर के साथ बदसलूकी, IPS पर दबंगई का आरोप

बच्चों के लिए विशेष एंडोस्कोपी सेंटर वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बना सफदरजंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.