चित्तौड़गढ़. रिको औद्योगिक क्षेत्र में मार्बल फैक्ट्री में मंगलवार को क्रेन से छिटके मार्बल ब्लॉक से बचने के प्रयास में मजदूर दूसरे ब्लॉक पर जा गिरा. उसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित बड़ी संख्या में मजदूर हॉस्पिटल पहुंच गए और परिजनों के साथ मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किए. मुआवजे के आश्वासन के बाद परिजन मान गए और शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
उदयपुर जाने से पहले तोड़ा दम : पुलिस उपाधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार हनुमान मंदिर के पीछे रिको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राजाराम मार्बल में मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे यह हादसा घटित हुआ. रवि पुत्र भंवरलाल अहीर (23) निवासी गोपालपुरा फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. रोज की तरह फैक्ट्री पर मार्बल ब्लॉक उठाने का काम कर रहा था. इसी दौरान क्रेन से एक मार्बल ब्लॉक छिटक कर नीचे गिरा, जिससे बचाव की कोशिश में रवि दूसरे ब्लॉक पर जा गिरा. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर परिजनों के साथ बड़ी संख्या में मजदूर अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए.
पढ़ें. एंबुलेंस की चपेट में आने से मजदूर की मौत, चालक फरार
सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट मांगी, लेकिन मृतक के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया. साथ ही फैक्ट्री प्रबंधन के लोगों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मार्बल एसोसिएशन और मजदूरों के बीच वार्ता का दौर भी चला, लेकिन मुआवजा राशि को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला. काफी देर तक वार्ता का दौर चला और मुआवजा राशि को लेकर सहमति बन गई, जिसके बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. बता दें कि रवि अपने माता-पिता की इकलौती संतान था.