ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल के पिलर से गिरा मजदूर, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम - Rudraprayag Labour Fall - RUDRAPRAYAG LABOUR FALL

Labour Fell From Pillar of Bridge रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है. जहां बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले पुल के पिलर से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है. इस घटना के बाद संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी सवालों के घेरे में आ गई. इतना ही नहीं मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही पर कंपनी के डीजीएम को नोटिस थमा दिया गया है.

Labour Fell From Pillar
रुद्रप्रयाग का निर्माणाधीन पुल (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 6:03 PM IST

रुद्रप्रयाग: पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल के पिलर से एक मजदूर अचानक नीचे गिर गया. जिससे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी और अन्य मजदूर आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल की तरफ निकले, लेकिन रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ा दिया. बताया जा रहा कि पुल के पिलर पर काम करते दौरान मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया था. अब इस लापरवाही के लिए कंपनी के डीजीएम को नोटिस दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई की सुबह रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर कोटेश्वर तिराहे से पहले बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पुल के एक खंभे पर मजदूर चढ़े हुए थे. जहां काम करने के दौरान राजस्थान के जिला धौलपुर के मकरा गांव के जगज्योति उर्फ मोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह (उम्र 30 वर्ष) का अचानक संतुलन बिगड़ गया. जिससे जगज्योति कई फीट नीचे जा गिरा. जिसे देख मौके पर मौजूद कर्मियों और मजदूरों के होश उड़ गए.

Labour Fell From Pillar
निर्माणाधीन पुल से गिरा मजदूर (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

वहीं, उन्होंने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल मजदूर को उपचार के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन काफी ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर को गंभीर चोटें आई थी. ऐसे में अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई. वहीं, मजदूर के घर सूचना भेज दी गई है.

कंपनी के डीजीएम को नोटिस: रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से पुल के खंभे पर काम करते दौरान मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे मजदूर की गिरकर मौत हो गई. सुरक्षा संबंधी सावधानियां न बरते जाने पर इस लापरवाही के लिए कंपनी के डीजीएम को नोटिस दिया जाएगा. साथ ही सुरक्षा मानक पूरे न करने पर कंपनी का काम बंद कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग से बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल के पिलर से एक मजदूर अचानक नीचे गिर गया. जिससे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारी और अन्य मजदूर आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल की तरफ निकले, लेकिन रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ा दिया. बताया जा रहा कि पुल के पिलर पर काम करते दौरान मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया था. अब इस लापरवाही के लिए कंपनी के डीजीएम को नोटिस दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 11 जुलाई की सुबह रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग पर कोटेश्वर तिराहे से पहले बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पुल के एक खंभे पर मजदूर चढ़े हुए थे. जहां काम करने के दौरान राजस्थान के जिला धौलपुर के मकरा गांव के जगज्योति उर्फ मोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह (उम्र 30 वर्ष) का अचानक संतुलन बिगड़ गया. जिससे जगज्योति कई फीट नीचे जा गिरा. जिसे देख मौके पर मौजूद कर्मियों और मजदूरों के होश उड़ गए.

Labour Fell From Pillar
निर्माणाधीन पुल से गिरा मजदूर (फोटो सोर्स- ईटीवी भारत)

वहीं, उन्होंने आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल मजदूर को उपचार के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल भेज दिया, लेकिन काफी ऊंचाई से गिरने के कारण मजदूर को गंभीर चोटें आई थी. ऐसे में अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई. वहीं, मजदूर के घर सूचना भेज दी गई है.

कंपनी के डीजीएम को नोटिस: रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से पुल के खंभे पर काम करते दौरान मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे मजदूर की गिरकर मौत हो गई. सुरक्षा संबंधी सावधानियां न बरते जाने पर इस लापरवाही के लिए कंपनी के डीजीएम को नोटिस दिया जाएगा. साथ ही सुरक्षा मानक पूरे न करने पर कंपनी का काम बंद कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.