ETV Bharat / state

नोएडा: मारपीट के दौरान नाले में गिरे मजदूर की मौत, आरोपी गिरफ्तार - Laborer died falling into drain

Laborer died falling into drain: नोएडा के सेक्टर 16 में मारपीट के दौरान नाले में गिरे मजदूर की मौत हो गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 26, 2024, 6:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-16 में शराब के नशे में मारपीट करने के दौरान एक व्यक्ति ने अपने साथी मजदूर को धक्का देकर नाले में गिरा दिया. नाले में डूबने से मजदूर की मौत हो गई. अगले दिन जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान बिहार के छपरा निवासी करन कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में जेजे कॉलोनी में रहता था.

परिजनों की शिकायत पर सोमवार को फेज वन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-16 में मंतोष और करन ने शराब के नशे में एक दूसरे से मारपीट की. इसी दौरान मंतोष ने बगल में बह रहे नाले में करन को धक्का देकर गिरा दिया और वहां से फरार हो गया. पानी में डूबने से करन की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

नाले में गिरे बुजुर्ग की हुई मौत

नोएडा के सेक्टर आठ में रविवार रात लघुशंका करते समय 70 वर्षीय एक बुजुर्ग नाले में गिर गए. पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी देवेंद्र छाबड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. बुजुर्ग का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि देवेंद्र छाबड़ा एक फैक्ट्री में काम करते थे. काम समाप्त कर जब वह लौट रहे थे, उसी वक्त ये घटना हुई.

युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित सोरखा गांव निवासी एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवती की हालत गंभीर है और उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने कहा कि युवती ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. अभी युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: बावरिया गिरोह के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फ़ेस 1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-16 में शराब के नशे में मारपीट करने के दौरान एक व्यक्ति ने अपने साथी मजदूर को धक्का देकर नाले में गिरा दिया. नाले में डूबने से मजदूर की मौत हो गई. अगले दिन जब स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान बिहार के छपरा निवासी करन कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में जेजे कॉलोनी में रहता था.

परिजनों की शिकायत पर सोमवार को फेज वन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर कुछ ही घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीते दिनों सेक्टर-16 में मंतोष और करन ने शराब के नशे में एक दूसरे से मारपीट की. इसी दौरान मंतोष ने बगल में बह रहे नाले में करन को धक्का देकर गिरा दिया और वहां से फरार हो गया. पानी में डूबने से करन की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

नाले में गिरे बुजुर्ग की हुई मौत

नोएडा के सेक्टर आठ में रविवार रात लघुशंका करते समय 70 वर्षीय एक बुजुर्ग नाले में गिर गए. पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी देवेंद्र छाबड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. बुजुर्ग का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि देवेंद्र छाबड़ा एक फैक्ट्री में काम करते थे. काम समाप्त कर जब वह लौट रहे थे, उसी वक्त ये घटना हुई.

युवती ने खाया जहरीला पदार्थ

नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र स्थित सोरखा गांव निवासी एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. युवती की हालत गंभीर है और उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने कहा कि युवती ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. अभी युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: बावरिया गिरोह के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.