नई दिल्ली: दुनियाभर में लाखों लोगों की सांप के काटने से मौत होती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके से सामने आया, जहां एक मजदूर की सांप काटने से मौत हो गई. दरअसल नरेला विधानसभा में अलग-अलग जगह पर सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है, जिसके लिए निजी कंपनियों द्वारा यूपी-बिहार से सैकड़ों मजदूरों को लाया गया है. उनके रुकने की व्यवस्था अलीपुर के 20 किला जंगल में की गई है, जहां मजदूरों झोपड़ियों में रह रहे हैं, जो खतरे से खाली नहीं है. रेस्क्यू किए गए कोबरा का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय विक्की कैंप में सोने के लिए गया था, लेकिन वहां उसके बिस्तर पर जहरीले कोबरा सांप ने उसे डस लिया. इसके बाद उसके साथी उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अलीपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आगे की जांच की जा रही है. वहीं पुलिस द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कोबरा को रेस्क्यू किया. घटना के बाद कोबरा सांप को लेकर वहां रह रहे मजदूरों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें- अगर आपको सांप ने काट लिया तो क्या करना चाहिए, जानें
मृतक के परिजनों का यह आरोप है कि विक्की को हॉस्पिटल ले जाने के लिए निजी कंपनी द्वारा किसी एंबुलेंस या प्राइवेट वाहन का कोई प्रबंध नहीं किया गया. उसे उसके साथी करीब डेढ़ किलोमीटर तक उसे कंधे पर लादकर ले गए थे, जहां से उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मजदूरों का आरोप है कि अगर निजी कंपनी द्वारा आपातकालीन स्थिति के लिए इंतजाम किए होते तो शायद विक्की की जान बच सकती थी.