इंदौर : लोकायुक्त पुलिस ने श्रम मंत्रालय के श्रम संगठन कार्यालय के भ्रष्ट अधीक्षक को बीस हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है. आरोप है कि कार्यालय अधीक्षक ने अपने ही अधीनस्थ चपरासी से 36 हजार के एरियर के एवज में बीस हजार की मांग की थी, जिसके बाद विभाग के कर्मचारी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर से की.
आरोपी के पास जबलपुर-इंदौर का प्रभार
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के मुताबिक, '' कार्यालय अधीक्षक विजेंद्र कुमार गुप्ता अपने ही कार्यालय में पदस्थ मल्टी टास्क कर्मचारी से एरियर की 36 हजार की राशि निकालने के एवज में बीस हजार की रिश्वत मांग रहा था. गुप्ता के पास प्रदेश के दो कार्यालयों जबलपुर और इंदौर का प्रभार है, जहां बुधवार को वह इंदौर पहुंचा और कर्मचारी से रिश्वत की मांग की.''
लोकायुक्त ने ऐसे किया ट्रैप
इंदौर लोकायुक्त डीएसपी ने आगे बताया, '' कर्मचारी से शिकायत मिलते ही शिकायत की पुष्टि की गई और फिर आरोपी कर्मचारी को पकड़ने की योजना बनाई गई. इसके बाद पीड़ित कर्मचारी को रिश्वत के 20 हजार रु आरोपी विजेंद्र कुमार को देने के लिए भेजा गया. इंदौर श्रम संगठन कार्यालय में जैसे ही आरोपी ने रिश्व ली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि लोकायुक्त विभाग इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात भी कही जा रही है.