रायबरेली : हरचंदपुर इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर हो गई. गर्भवती को परिवार के लोग प्रसव के लिए यहां लेकर आए थे. उनका आरोप है कि चिकित्सक के बजाय लैब टेक्नीशियन अन्य सहकर्मियों के साथ डिलीवरी करा रहा था. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी आनंद मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी पत्नी विशाखा श्रीवास्तव गर्भवती थी. रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें इलाके के उपमा सुर्जरानी पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया. यहां नर्सिग होम संचालक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी करानी होगी. इस दौरान देर रात पत्नी का दर्द अचानक बढ़ गया. इस पर चिकित्सक से डिलीवरी कराने के बजाय नीरज खुद ही अन्य सहयोगियों के साथ ऑपरेशन करने लगा.
इस दौरान नाल काटते समय नवजात की मौत हो गई. विशाखा की भी हालत गंभीर हो गई. आनंद मोहन श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि नीरज श्रीवास्तव के पास कोई डिग्री नहीं है. वह केवल लैब टेक्नीशियन है. ऑपरेशन के दौरान कोई सर्जन चिकित्सक मौजूद नहीं था. वहीं आनंद मोहन श्रीवास्तव ने 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया.
मामले को लेकर अभी नर्सिंग होम संचालक का पक्ष नहीं आ पाया है. सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच टीम गठित कर दी गई है. काफी संख्या में शहर में चल रहे अवैध नर्सिंग होमों के बारे में सीएमओ ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. वहीं जिले में इस तरह की कई घटनाएं होने के बावजूद स्वास्थ्य महकमा इनसे सबक नहीं ले पा रहा है. आरोपियों पर ठोस कार्रवाई न होने पर ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है.
यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, हाईवे किनारे फेंकी लाश, पुलिस ने 2 दोस्तों को हिरासत में लिया