ETV Bharat / state

इनेलो के फर्जी लेटर हेड पर लोगों को विदेश में शरण दिलवाने का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

INLD Fake Letter Head Case: इनेलो के फर्जी लेटर हेड पर लोगों को विदेश में शरण दिलवाने के मामले में कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बारे में इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश युवा महासचिव सोहनलाल ने कुरुक्षेत्र पुलिस को शिकायत दी थी.

INLD Fake Letter Head Case
INLD Fake Letter Head Case
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 5:12 PM IST

करनाल: इंडियन नेशनल लोकदल के फर्जी लेटर हेड पर विदेश में शरण दिलाने वाले दो आरोपियों को कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग इनेलो पार्टी का फर्जी लेटर हेड बनाकर लोगों को विदेश में शरण दिलवा रहे हैं. ये लोग इसके बदले लोगों से मोटा पैसा वसूल रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कुरुक्षेत्र पुलिस को मिली थी शिकायत: दरअसल कुरुक्षेत्र पुलिस को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश युवा महासचिव सोहनलाल ने शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास से उनकी पार्टी को एक पत्र जारी किया गया. जिसमें लिखा था कि कुछ कार्यकर्ताओं को परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है. मामले में राज्य सरकार और भारत सरकार से बचाव संबंधित सिफारिश की गई थी. इस पत्र के जवाब में इनेलो की तरफ से कहा कि उन लोगों से इनेलो का कोई संबंध नहीं है. इस बारे में इनेलो को जानकारी तक नहीं.

कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: इस शिकायत पर कुरुक्षेत्र पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. शुक्रवार को उनको सूचना मिली कि जिला न्यायालय कुरुक्षेत्र परिसर में एक रैकेट चलाया जा रहा है. जिसमें कुछ लोगों का समूह एक दूसरे की मिलीभगत से खुद को राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ बताते हैं. ये लोग क्षेत्र के लोगों को इनेलो के फर्जी लेटर हेड पर विदेश में शरण दिलाने का काम करते हैं. इस काम के जरिए आरोपी लोगों सो मोटी रकम वसूलते हैं. इस शिकायत पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इनेलो ने अमेरिकी दूतावास से की थी शिकायत: बता दें कि इनेलो की तरफ से अमेरिकी दूतावास और न्याय विभाग को पत्र लिखकर सूचना दी गई थी. इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया था कि हरियाणा के कुछ लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में शरण पाने के लिए उनकी पार्टी के जाली दस्तावेज जमा करवा रहे हैं. वो बिना किसी वैध दस्तावेज के आपके देश की नागरिकता प्राप्त करने के लिए अमेरिका में रह रहे हैं. उन लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार किए हैं.

पार्टी की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया कि इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा (भारत) की एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है. इंडियन नेशनल लोकदल का कार्यालय चंडीगढ़ में स्थित है. जो केवल ऐसे दस्तावेज जारी करने के लिए अधिकृत है. इसके अलावा कोई और इस तरह के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है. भविष्य में इससे संबंधित इनेलो का कोई दस्तावेज आपको मिले तो उन दस्तावेजों को सत्यापित किया जाए. इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- कौन ले रहा इनेलो के जाली दस्तावेजों से USA में शरण? पार्टी ने न्याय विभाग को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: पुलिस हिरासत में हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता, प्रदर्शन करने जा रहे थे दिल्ली

करनाल: इंडियन नेशनल लोकदल के फर्जी लेटर हेड पर विदेश में शरण दिलाने वाले दो आरोपियों को कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुरुक्षेत्र डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग इनेलो पार्टी का फर्जी लेटर हेड बनाकर लोगों को विदेश में शरण दिलवा रहे हैं. ये लोग इसके बदले लोगों से मोटा पैसा वसूल रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कुरुक्षेत्र पुलिस को मिली थी शिकायत: दरअसल कुरुक्षेत्र पुलिस को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश युवा महासचिव सोहनलाल ने शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ दिन पहले संयुक्त राज्य अमेरिका के दूतावास से उनकी पार्टी को एक पत्र जारी किया गया. जिसमें लिखा था कि कुछ कार्यकर्ताओं को परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा है. मामले में राज्य सरकार और भारत सरकार से बचाव संबंधित सिफारिश की गई थी. इस पत्र के जवाब में इनेलो की तरफ से कहा कि उन लोगों से इनेलो का कोई संबंध नहीं है. इस बारे में इनेलो को जानकारी तक नहीं.

कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: इस शिकायत पर कुरुक्षेत्र पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. शुक्रवार को उनको सूचना मिली कि जिला न्यायालय कुरुक्षेत्र परिसर में एक रैकेट चलाया जा रहा है. जिसमें कुछ लोगों का समूह एक दूसरे की मिलीभगत से खुद को राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ बताते हैं. ये लोग क्षेत्र के लोगों को इनेलो के फर्जी लेटर हेड पर विदेश में शरण दिलाने का काम करते हैं. इस काम के जरिए आरोपी लोगों सो मोटी रकम वसूलते हैं. इस शिकायत पर कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इनेलो ने अमेरिकी दूतावास से की थी शिकायत: बता दें कि इनेलो की तरफ से अमेरिकी दूतावास और न्याय विभाग को पत्र लिखकर सूचना दी गई थी. इंडियन नेशनल लोकदल प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में कहा गया था कि हरियाणा के कुछ लोग संयुक्त राज्य अमेरिका में शरण पाने के लिए उनकी पार्टी के जाली दस्तावेज जमा करवा रहे हैं. वो बिना किसी वैध दस्तावेज के आपके देश की नागरिकता प्राप्त करने के लिए अमेरिका में रह रहे हैं. उन लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल के नाम पर जाली दस्तावेज तैयार किए हैं.

पार्टी की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया कि इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा (भारत) की एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है. इंडियन नेशनल लोकदल का कार्यालय चंडीगढ़ में स्थित है. जो केवल ऐसे दस्तावेज जारी करने के लिए अधिकृत है. इसके अलावा कोई और इस तरह के प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत नहीं है. भविष्य में इससे संबंधित इनेलो का कोई दस्तावेज आपको मिले तो उन दस्तावेजों को सत्यापित किया जाए. इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- कौन ले रहा इनेलो के जाली दस्तावेजों से USA में शरण? पार्टी ने न्याय विभाग को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव विवाद: पुलिस हिरासत में हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता, प्रदर्शन करने जा रहे थे दिल्ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.