ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर ट्रक ने रोडवेज को मारी टक्कर, बस ड्राइवर की मौत, करीब 25 यात्री घायल - road accident in kurukshetra - ROAD ACCIDENT IN KURUKSHETRA

Road Accident in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. हादता इतना भयानक था कि बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि करीब 25 यात्री घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Road Accident in Kurukshetra
टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गये. (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 24, 2024, 10:57 PM IST

कुरुक्षेत्र: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दिल्ली की तरफ से आ रही रोडवेज बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खानपुर कोलिया गांव के पास हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद रोडवेज बस चालक की मौत हो गई जबकि करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को और एंबुलेंस को दी गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया. कड़ी मशक्कत के बाद बस चालक को बाहर निकाला गया लेकिन जब उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. सुरक्षित लोगों को दूसरी बस से भेज दिया गया.

रोडवेज विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सोनीपत डिपो की बस थी, जो दिल्ली बस स्टैंड से चली थी और इसको कुरुक्षेत्र से होते हुए अमृतसर सवारियों को लेकर जा रही थी. तभी कुरुक्षेत्र के पास हादसा हो गया. जिस समय यहां हादसा हुआ है उस समय बस में करीब 50 सवारियां बैठी हुई थी. माना यह जा रहा है कि ट्रक चालक के अनियंत्रित होने के चलते ये हादसा हुआ है. फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

जांच अधिकारी सुनील सैनी ने बताया कि मृतक बस चालक की पहचान 47 वर्षीय नरेंद्र कुमार निवासी सोनीपत के रूप में हुई है. इस हादसे में करीब 25 सवारी घायल हैं, जिसमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. बस परिचालक को भी चोट आई हुई है. कुछ सवारी इसमें सुरक्षित थी जिनका रोडवेज विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा दूसरी बस में बिठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है. घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में परिवार पर टूटा आसमान, छत गिरने से दबा परिवार, 8 साल की बच्ची की मौत

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, खेतों में पलटी स्कूल बस, शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर

कुरुक्षेत्र: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दिल्ली की तरफ से आ रही रोडवेज बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर खानपुर कोलिया गांव के पास हादसे का शिकार हो गई. अनियंत्रित ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी, जिसके बाद रोडवेज बस चालक की मौत हो गई जबकि करीब 25 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को और एंबुलेंस को दी गई. पुलिस ने राहगीरों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया. कड़ी मशक्कत के बाद बस चालक को बाहर निकाला गया लेकिन जब उसको इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. सुरक्षित लोगों को दूसरी बस से भेज दिया गया.

रोडवेज विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सोनीपत डिपो की बस थी, जो दिल्ली बस स्टैंड से चली थी और इसको कुरुक्षेत्र से होते हुए अमृतसर सवारियों को लेकर जा रही थी. तभी कुरुक्षेत्र के पास हादसा हो गया. जिस समय यहां हादसा हुआ है उस समय बस में करीब 50 सवारियां बैठी हुई थी. माना यह जा रहा है कि ट्रक चालक के अनियंत्रित होने के चलते ये हादसा हुआ है. फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

जांच अधिकारी सुनील सैनी ने बताया कि मृतक बस चालक की पहचान 47 वर्षीय नरेंद्र कुमार निवासी सोनीपत के रूप में हुई है. इस हादसे में करीब 25 सवारी घायल हैं, जिसमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं. बस परिचालक को भी चोट आई हुई है. कुछ सवारी इसमें सुरक्षित थी जिनका रोडवेज विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के द्वारा दूसरी बस में बिठाकर उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है. घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में परिवार पर टूटा आसमान, छत गिरने से दबा परिवार, 8 साल की बच्ची की मौत

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पंचकूला में बड़ा हादसा, खेतों में पलटी स्कूल बस, शीशे तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.