ETV Bharat / state

खेतों में लहूलुहान हालत में मिली ग्राम प्रधान की पत्नी की लाश, इस घटना के बाद दहशत में ग्रामीण - gram pradhan wife body found - GRAM PRADHAN WIFE BODY FOUND

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ग्राम प्रधान की पत्नी की लाश खेत में लहूलुहान हालत में मिली है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैले गई थी.

roorkee
ग्राम प्रधान की पत्नी की लाश मिली. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 8:57 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 9:03 PM IST

रुड़की: ग्राम प्रधान की पत्नी की मौत का पूरा मामला हरिद्वार जिले में रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां कुरड़ी गांव निवासी मांगेराम, जो वर्तमान में ग्राम प्रधान भी है, उनकी पत्नी का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला है. इलाके में ये जानकारी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई.

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मंगलौर थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसी के साथ मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद एसपी देहात स्वप्नन किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल भेज दिया. बताया जा रहा है कि शव के पास किसी जंगली जानवर के पैरों के निशान भी मिले है. इसीलिए प्रथम दृष्यता यहीं माना जा रहा है कि किसी जंगली जानवर ने ही ग्राम प्रधान की पत्नी पर हलमा किया और उसी वजह से उसकी जान गई. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही अधिकारियों तौर पर कोई जवाब देगी.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद तो यहीं लग रहा है कि किसी जंगली जानवर जैसे गुलदार ने महिला पर हमला किया है. गुलदार के साथ एक छोटी बच्चा भी हो सकता है. वैसे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, उसी के आधार मामले की जांच कराई जाएगी.

पढ़ें--

रुड़की: ग्राम प्रधान की पत्नी की मौत का पूरा मामला हरिद्वार जिले में रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां कुरड़ी गांव निवासी मांगेराम, जो वर्तमान में ग्राम प्रधान भी है, उनकी पत्नी का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला है. इलाके में ये जानकारी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई.

वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मंगलौर थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसी के साथ मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद एसपी देहात स्वप्नन किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल भेज दिया. बताया जा रहा है कि शव के पास किसी जंगली जानवर के पैरों के निशान भी मिले है. इसीलिए प्रथम दृष्यता यहीं माना जा रहा है कि किसी जंगली जानवर ने ही ग्राम प्रधान की पत्नी पर हलमा किया और उसी वजह से उसकी जान गई. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही अधिकारियों तौर पर कोई जवाब देगी.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद तो यहीं लग रहा है कि किसी जंगली जानवर जैसे गुलदार ने महिला पर हमला किया है. गुलदार के साथ एक छोटी बच्चा भी हो सकता है. वैसे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, उसी के आधार मामले की जांच कराई जाएगी.

पढ़ें--

Last Updated : Jun 24, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.