हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत शनिवार को पिछले दिनों हुई भारी बारिश और उसके बाद आई आपदा में क्षतिग्रस्त गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर में गौला पुल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के हुए नुकसान को बारीकी से देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा के उपाय को लेकर चर्चा की.
कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बताया गौला पुल को हल्के वाहनों के लिए 20 दिन में खुल जाने की संभावना है. जिसको लेकर उनके द्वारा एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जमीन की हिस्सा आपदा में भू कटाव की भेंट चढ़ गया है. जिसको किस तरह से मजबूत उपाय करके बचाना है इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा चीफ सेक्रेटरी के स्तर पर स्टेडियम और गौला पुल को लेकर बैठक भी होनी है. जिसमें इन सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी. फिलहाल गौला पुल पर 20 दिनों के अंदर हल्के वाहनों के लिए यातायात को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने कहा अभी भी बारिश होने की संभावना है. जिससे गौला नदी फिर से उफान पर आ सकती है. जिसको देखते हुए नदी का प्रॉपर चैनेलाइज किया जाएगा. जिससे नदी के बहाव को रोका जा सके. उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों से निर्देशित किया कि आने वाले समय में होने वाले खनिज निकासी के दौरान यहां परियोजना और नियमों के तहत खनन निकासी का कार्य करने को कहा. जिससे नदी को भविष्य में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो.उन्होंने कहा पिछले दिनों हुई भारी बारिश और आपदा के चलते सबसे ज्यादा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
पढे़ं-गौला पुल पर आवाजाही के लिए अभी करना होगा इंतजार, 9.5 करोड़ रुपए हुए बर्बाद - Haldwani Gaula bridge