ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा, अफसरों को दिए ये निर्देश - Kumaon Commissioner Deepak Rawat

Kumaon Commissioner Deepak Rawat Inspection Haldwani कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के आपदा से प्रभावित जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही नुकसान का जायजा लिया. साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों अहम निर्देश दिए.

DEEPAK RAWAT INSPECTION HALDWANI
निरीक्षण करते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 18, 2024, 6:15 PM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों हुई बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है. जिसका आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही आपदा पीड़ितों को मुआवजा देने को भी कहा.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित और बारिश से संभावित खतरे वाले जगहों का निरीक्षण किया. सबसे पहले कमिश्नर रावत ने तिकोनिया के सिंचाई नहर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद कलसिया पुल, देवखड़ी नाले समेत चौफला, प्रेमपुर लोसज्ञानी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए.

DEEPAK RAWAT INSPECTION HALDWANI
जानकारी लेते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सभी नाले और नहरों के पास हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया जाए. साथ ही सफाई अभियान में तेजी लाते हुए अधिकारी राहत बचाव कार्यों को तत्काल करें. उन्होंने कहा कि देव खड़ी नाले से सबसे ज्यादा पानी आने से शहर में जलभराव की स्थिति हो रही है. इसके अलावा देव खड़ी नाले के पास कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है.

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को देवखड़ी नाले के डायवर्जन को ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उस नाले में तीन जगह से पानी आ रहा है, जिसके चलते नाला उफान पर आ रहा है. जिस जगह पर नाला बना हुआ है, वो वन भूमि होने के चलते कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है, लेकिन अधिकारियों के साथ बैठक कर उसकी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है. ताकि, नाले से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.

DEEPAK RAWAT INSPECTION HALDWANI
ग्राउंड जीरो पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां कहीं आपदा से नुकसान पहुंचा है, वहां पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा दिया जाए. ताकि, आपदा प्रभावितों को राहत मिल सके. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: बीते दिनों हुई बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है. जिसका आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही आपदा पीड़ितों को मुआवजा देने को भी कहा.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित और बारिश से संभावित खतरे वाले जगहों का निरीक्षण किया. सबसे पहले कमिश्नर रावत ने तिकोनिया के सिंचाई नहर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद कलसिया पुल, देवखड़ी नाले समेत चौफला, प्रेमपुर लोसज्ञानी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए.

DEEPAK RAWAT INSPECTION HALDWANI
जानकारी लेते कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सभी नाले और नहरों के पास हुए अतिक्रमण को चिन्हित किया जाए. साथ ही सफाई अभियान में तेजी लाते हुए अधिकारी राहत बचाव कार्यों को तत्काल करें. उन्होंने कहा कि देव खड़ी नाले से सबसे ज्यादा पानी आने से शहर में जलभराव की स्थिति हो रही है. इसके अलावा देव खड़ी नाले के पास कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है.

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को देवखड़ी नाले के डायवर्जन को ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उस नाले में तीन जगह से पानी आ रहा है, जिसके चलते नाला उफान पर आ रहा है. जिस जगह पर नाला बना हुआ है, वो वन भूमि होने के चलते कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है, लेकिन अधिकारियों के साथ बैठक कर उसकी वैकल्पिक व्यवस्था तलाशी जा रही है. ताकि, नाले से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.

DEEPAK RAWAT INSPECTION HALDWANI
ग्राउंड जीरो पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

वहीं, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां-जहां कहीं आपदा से नुकसान पहुंचा है, वहां पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा दिया जाए. ताकि, आपदा प्रभावितों को राहत मिल सके. निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम समेत तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.