ETV Bharat / state

पंजाब से हिमाचल पहुंच रहा अवैध नशा, आबकारी विभाग ने पकड़ा इलीगल बीयर से भरा ट्रक

कुल्लू आबकारी विभाग की टीम ने पंजाब से लाए जा रहे अवैध बीयर से भरे ट्रक को पकड़ा. टीम ने 152 पेटियां बरामद की.

आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई
आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 2 hours ago

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाहरी राज्यों से भी अवैध रूप से बीयर लाई जा रही है. साथ ही यहां पर कुछ लोगों के माध्यम से भी बेचा भी जा रहा है. ऐसे में अवैध रूप से लाई जा रही शराब असली है या नकली इस पर भी संदेह जताया जा रहा है. वहीं, आबकारी विभाग की टीम भी लगातार बाहरी राज्यों से आ रही अवैध शराब और नशे को जब्त करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा के साथ लगते इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक को रोका और उसमें भरी बीयर की पेटियों को भी जब्त किया है.

वहीं, आबकारी एवं कराधान विभाग के द्वारा इस बारे भुंतर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. जिला कुल्लू आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त मनोज डोगरा ने कहा, "कराधान विभाग कुल्लू और पुलिस तुम द्वारा बजौरा (हाट) फोरलेन में संयुक्त नाकाबंदी की गई तो उस दौरान मंडी से कुल्लू की तरफ आने वाली एक गाड़ी (HP 67 A 3300) को चेकिंग के लिए रोका गया. चालक ने अपना नाम सुरेश कुमार (47 वर्ष) बताया, जो चन्द गांव जिला हमीरपुर का रहने वाला था. टीम ने जब गाड़ी में चेकिंग की तो ट्रक में कुल 152 पेटियां बीयर (1822 बोतलें) बरामद की गई. जिनमें 36 पेटी में 432 बोतल बीयर और 116 पेटी में 1390 बोतल बीयर पाई गई".

मनोज डोगरा ने कहा, "मामले में आरोपी चालक सुरेश कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें: नशे का गढ़ बन रही पहाड़ों की रानी! 2 महिलाओं समेत 4 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू में बाहरी राज्यों से भी अवैध रूप से बीयर लाई जा रही है. साथ ही यहां पर कुछ लोगों के माध्यम से भी बेचा भी जा रहा है. ऐसे में अवैध रूप से लाई जा रही शराब असली है या नकली इस पर भी संदेह जताया जा रहा है. वहीं, आबकारी विभाग की टीम भी लगातार बाहरी राज्यों से आ रही अवैध शराब और नशे को जब्त करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा के साथ लगते इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने एक ट्रक को रोका और उसमें भरी बीयर की पेटियों को भी जब्त किया है.

वहीं, आबकारी एवं कराधान विभाग के द्वारा इस बारे भुंतर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. जिला कुल्लू आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त मनोज डोगरा ने कहा, "कराधान विभाग कुल्लू और पुलिस तुम द्वारा बजौरा (हाट) फोरलेन में संयुक्त नाकाबंदी की गई तो उस दौरान मंडी से कुल्लू की तरफ आने वाली एक गाड़ी (HP 67 A 3300) को चेकिंग के लिए रोका गया. चालक ने अपना नाम सुरेश कुमार (47 वर्ष) बताया, जो चन्द गांव जिला हमीरपुर का रहने वाला था. टीम ने जब गाड़ी में चेकिंग की तो ट्रक में कुल 152 पेटियां बीयर (1822 बोतलें) बरामद की गई. जिनमें 36 पेटी में 432 बोतल बीयर और 116 पेटी में 1390 बोतल बीयर पाई गई".

मनोज डोगरा ने कहा, "मामले में आरोपी चालक सुरेश कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस थाना भुंतर में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है".

ये भी पढ़ें: नशे का गढ़ बन रही पहाड़ों की रानी! 2 महिलाओं समेत 4 चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.