मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ के आमाखेराव गांव में कुडाकू जाति के लोग रहते हैं. कुडाकू जाति के लोगों की गिनती राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों में की जाती है. बस्ती में रहने वाले कुडाकू जाति के लोगों का दावा है कि ''उनको अबतक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है''. गांव वालों का ये भी कहना है कि ''उनके गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है''. गांव में रहने वाले कुडाकू जाति के कुछ लोगों का ये भी दावा है कि ''वो कई पीढ़ियों से झाड़ फूस के झोपड़े में रहने को मजबूर हैं''.
कुडाकू जाति के लोगों का दावा: कुडाकू समाज के लोगों के आरोपों पर मनेंद्रगढ़ नगर पालिका सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान ने कहा कि '' कुडाकू जाति के लोग यहां रहते हैं. फिलहाल उनको ही मकान का लाभ मिल रहा है जिनके पास अपनी जमीन है. जिन लोगों के पास पक्का मकान नहीं है उनको ही मकान दिया जा रहा है. पहले चरण में इन लोगों का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद इन लोगों को भी मकान मिलेगा.'' गांव वालों का कहना है कि पक्का मकान नहीं होने से उनके घरों में सांप बिच्छू अक्सर घुस जाते हैं.
''हमें पीएम आवास नहीं मिला. सांप बिच्छू अकसर हमारे घरों में चले आते हैं. हम सालों से इस तरह जिंदगी बिता रहे हैं''. - स्थानीय महिला
''फूस के झोपड़े में हम रहते हैं. यहां न तो पीने के पानी की बंदोबस्त है नहीं बिजली और सड़क की''. - स्थानीय ग्राामीण
'' पीएम आवास का लाभ अभी उनको दिया जा रहा है जिनके पास अपनी जमीन है. बाद में सभी को पक्का मकान दिया जाएगा''. - मुक्ता सिंह चौहान, सीएमओ, नगर पालिका मनेंद्रगढ़
पीएम आवास देने की मांग: समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि उनको भी पक्के मकान दिए जाएं ताकि उनके जीवन में भी बदलाव आए. कुडाकू समाज के कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उनके गांव में सड़क पानी और बिजली तीनों की दिक्कतें सालों से हैं. अफसर आते हैं भरोसा देते हैं और फिर चले जाते हैं. गांव वालों का दावा है कि उनके पुरखों के वक्त से गांव की दशा ऐसी ही बनी है. पीने के साफ पानी तक कि किल्लत उठानी पड़ती है.