कुचामनसिटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान से देश की कई संस्थाओं को प्रेरणा मिली है. इन्हीं में से एक है डीडवाना-कुचामन जिले की सामाजिक संस्था कुचामन विकास समिति, जो पिछले 6 सालों से बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने के मकसद से एक महाविद्यालय संचालित कर रही है. इसमें शिक्षा के साथ-साथ अन्य सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं.
यह सामाजिक संस्था साल 2018 से महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रही है और भामाशाहों की सहायता से एचपी काबरा बालिका महाविद्यालय का संचालन कर रही है. खास बात यह है कि इस कॉलेज में छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है. कॉलेज में छात्राओं को ना केवल शिक्षण शुल्क बल्कि अध्ययन सामग्री, परिवहन व्यवस्था और यूनिफार्म रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जैसी सभी तरह की सुविधाएं भी संस्था की ओर से ही दी जा रही है.
कुचामन विकास समिति की ओर से संचालित यह कॉलेज समाज की वंचित, निम्न और मध्यम वर्ग की छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस साल 500 से अधिक छात्राएं महाविद्यालय की हिस्सा बनीं. शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी महाविद्यालय में छात्राओं के लिए फ्री है. समिति के इस कदम की सराहना ना सिर्फ जिले के लोग बल्कि सरकारी अधिकारी भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :नागौर: पीएम मोदी की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' मुहिम से प्रभावित होकर यह संस्था दे रही है 500 छात्राओं को निशुल्क शिक्षा
जरूरतमंद परिवारों की छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलाने के मकसद से शुरू किए गए इस शिक्षण संस्थान के लिए कुचामन विकास समिति बाकी क्षेत्रों की संस्थाओं के लिए प्रेरणा मानी जा सकती है. आज के दौर में जहां उच्च शिक्षा हासिल करना महंगा होता जा रहा है, कुचामन विकास समिति का प्रधानमंत्री के अभियान से प्रेरित होकर नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का मकसद यकीनन तारीफ के काबिल है.