कुचामनसिटी: युवाओं को स्वच्छता का संदेश देने के लिए कुचामन का युवक रणजीत बिना किसी खर्च के भारत यात्रा पर निकला है. इससे पहले उसने केदारनाथ की यात्रा भी लिफ्ट लेकर और बिना किसी खर्च के पूरी की थी.
कुचामन गेट से शुरू की भारत यात्रा: 18 वर्षीय युवक रणजीत बालोदिया स्वच्छता बनाए रखने और स्वस्थ कैसे रहें, इसका संदेश देने के लिए भारत यात्रा पर निकला है. रणजीत का उद्देश्य है कि वह युवाओं को फिजूलखर्ची से रोके. यात्रा के दौरान स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है. रणजीत ने बताया कि वह बचपन के इस सपने को पूरा करने के लिए भारत यात्रा पर निकला है. माता-पिता का आशीर्वाद ले कर वह आज कुचामन से रवाना हुआ. रणजीत कुचामन से अजमेर, राजसमन्द, उदयपुर से गुजरात के गांधीनगर होते हुए सोमनाथ और फिर आगे सभी धार्मिक स्थलों पर जाएगा. रणजीत का मानना है कि पैसों के बिना भी दुनिया घूमी जा सकती है और वह इस बात को साबित करने के लिए निकल पड़ा है. वह लोगों को प्रेरित करना चाहता है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है.
बिना किसी खर्च के कर ली केदारनाथ यात्रा: रणजीत ने बताया कि उसने पहले भी कुचामन से केदारनाथ की यात्रा पूरी की है. जहां उन्होंने लोगों से लिफ्ट लेकर यात्रा की. रास्ते में कई कठिनाइयों का भी सामना किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. यात्रा में वह लोगों को बताता है कि जब वे यात्रा करें तो पानी की बोतल, खाने-पीने के पैकेट, फल आदि को यहां-वहां नहीं फेंके. कचरे को एकत्रित कर नियत स्थान पर डालें.