अमरोहा: जनपद में शुक्रवार को थाना गजरौला क्षेत्र के रहने वाले केटीएम गैंग के मुख्य आरोपी को दिल्ली की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. आरोपी के खिलाफ 100 से ज्यादा लूट और चेन स्नेचिंग की वारदात के मामले दर्ज हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले दिल्ली में इस गैंग ने 18 लाख के सोने की लूट की थी. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम अमरोहा पहुंची. पुलिस से घिरता देख नजाकत केटीएम उर्फ भोला ने पुलिस वालों पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से भूरा घायल हो गया. उसके पैर में गोली लग गई. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़े-कानपुर में महिला से लूट करने वाला निकला सपा नेता
केटीएम खरीदने के लिए शुरू की थी लूट: केटीएम गैंग लीडर नजाकत केटीएम उर्फ भूरा को हाईस्पीड बाइक का शौकीन था. उसे केटीएम बाइक चाहिए थी लेकिन, खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. कई साल पहले उसने केटीएम बाइक खरीदने के लिए गोल्ड चेन और मोबाइल लूटने शुरू कर दिये. लूट की रकम से आरोपी ने केटीएम खरीदी. केटीएम से ही वह लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगा. इसके बाद से गिरोह का नाम केटीएम गैंग पड़ गया.
एनसीआर में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज: नजाकत केटीएम उर्फ भूरा गैंग का सरगना है. आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है. साथ ही इसकी पुलिस के साथ पहले भी मुठभेड़ हो चुकी है. यह कई बार नोएडा और दिल्ली से जेल जा चुका है. एनसीआर क्षेत्र में करीब 100 से अधिक लूट और चेन स्नेचिंग के मुकदमे नोएडा और गाजियाबाद में दर्ज हैं.
इस मामले में गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने बताया कि दिल्ली से आई स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने हमें नजाकत केटीएम उर्फ भूरा के बारे में जानकारी दी. स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद आरोपी भूरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कुछ दिन पहले दिल्ली से 18 लाख के सोने की लूट की है. पूछताछ में उसने बताया, कि वह गजरौला के एक सुनार को सोना बेचने आया था. आरोपी को दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ ले गई है.
यह भी पढ़े-लूट करने के बाद बाइकों को बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल